न्यू बाईपास में क्रेन ने मां-बेटी को कुचला, तीन घंटे तक हंगामा

कंकड़बाग थानांतर्गत न्यू बाईपास रोड पर चांगर मोड़ पर शुक्रवार की सुबह क्रेन ने सड़क पार कर रही महिला को रौंद दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 01:20 AM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 01:20 AM (IST)
न्यू बाईपास में क्रेन ने मां-बेटी को कुचला, तीन घंटे तक हंगामा
न्यू बाईपास में क्रेन ने मां-बेटी को कुचला, तीन घंटे तक हंगामा

पटना। कंकड़बाग थानांतर्गत न्यू बाईपास रोड पर चांगर मोड़ पर शुक्रवार की सुबह क्रेन ने सड़क पार कर रहीं मां-बेटी को कुचल दिया। दुर्घटना में 45 वर्षीय प्रतिमा देवी की मौत हो गई, जबकि उनकी मां 65 वर्षीय सुमित्रा देवी के पैर की हड्डी टूट गई। हादसे के बाद क्रेन चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना पर पहुंचे स्वजनों व स्थानीय लोगों ने न्यू बाईपास को दोनों तरफ से जाम कर दिया और डीएम-एसएसपी को बुलाने की मांग करने लगे। लोगों में गुस्सा इस बात से था कि प्रतिदिन अनिसाबाद से जीरो माइल के बीच न्यू बाईपास पर दुर्घटनाओं में लोगों की जान जाती है। खास कर रामलखन पथ मोड़ व चांगर मोड़ हादसों के ब्लैक स्पॉट हैं। बावजूद इसके पुलिस-प्रशासन कोई इंतजाम नहीं कर रहा। तीन घंटे के बाद एसडीएम के समझाने पर स्वजनों ने शव को उठाया और पुलिस ने लाठियां चटका भीड़ को तितर-बितर कर दिया। थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले को ट्रैफिक थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। क्रेन जब्त कर ली गई। चालक की तलाश की जा रही है। रामकृष्ण नगर की निवासी थीं प्रतिमा

प्रतिमा देवी करबिगहिया स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका हैं। उनके पति नालंदा जिले के एकंगरसराय स्थित औराई कॉलेज में प्रोफेसर हैं। बेटा नीतीश कुमार बी-टेक (इंजीनियरिग) का छात्र है। वे पति, बेटे और मां के साथ रामकृष्ण नगर थाने के पास एनटीपीसी कॉलोनी में मकान बनाकर रहती थीं। नीतीश ने कहा कि उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम नहीं किया है। रुपये लेकर मां की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। महत्वपूर्ण बॉक्स

अंडरपास में भरा था पानी, इसलिए पार कर रही थी सड़क

नीतीश ने बताया कि उनकी नानी सुमित्रा देवी को दवा लेनी थी, इसलिए मां प्रतिमा देवी साथ लेकर आंगनबाड़ी जा रही थीं। बारिश के बाद चांगर और जनक पथ जाने के लिए न्यू बाईपास के नीचे बने अंडरपास में पानी भर गया है। यही कारण था कि उनकी मां और नानी सड़क पार कर रही थीं। स्थानीय लोगों की मानें तो बाइक सवार दीपक की मौत के बाद नागरिकों ने बवाल काटा था, जिसका असर रहा कि रामलखन पथ अंडरपास को चालू किया गया पर देखरेख नहीं होने के कारण स्थिति पहले जैसी हो गई है।

chat bot
आपका साथी