शिक्षक व स्नातक चुनाव की अधिसूचना जारी, पहले दिन नामांकन नहीं

शिक्षक व स्नातक क्षेत्र के चुनाव के लिए अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 06:53 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 06:53 AM (IST)
शिक्षक व स्नातक चुनाव की अधिसूचना जारी, पहले दिन नामांकन नहीं
शिक्षक व स्नातक चुनाव की अधिसूचना जारी, पहले दिन नामांकन नहीं

पटना। शिक्षक व स्नातक क्षेत्र के चुनाव के लिए अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गई। पहले दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया। जिलाधिकारी कुमार रवि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पांच अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। दो अक्टूबर को गांधी जयंती और चार अक्टूबर को रविवार होने के चलते नामांकन दाखिल नहीं किया जा सकेगा।

बताया गया कि पटना स्नातक क्षेत्र के लिए 181 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। पटना जिले में 113, नालंदा में 40 और नवादा में 28 बूथों पर चुनाव होने हैं। स्नातक क्षेत्र के लिए एक लाख 20 हजार 450 वोटर हैं। इनमें पटना में 70 हजार 241, नालंदा में 29 हजार 208 और नवादा में 21 हजार एक वोटर हैं। स्नातक क्षेत्र के वोटरों में 91 हजार 598 पुरुष और 28 हजार 848 महिला वोटर हैं। चार थर्ड जेंडर भी स्नातक क्षेत्र के वोटर हैं।

डीएम ने बताया कि शिक्षक निर्वाचन के लिए 80 बूथ हैं। पटना में 46 , नालंदा में 20 और नवादा में 14 बूथ हैं। शिक्षक क्षेत्र के लिए 9555 वोटर हैं। इनमें पटना के 5681, नालंदा के 2276 और नवादा के 1598 वोटर हैं। इनमें 6746 पुरुष और 2808 महिलाएं हैं।

मतपत्रों के जरिये होगा मतदान : स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान मतपत्रों के जरिए होगा। प्रत्याशी नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन भी कर सकते हैं, पर प्रपत्र जमा करने के लिए आयुक्त कार्यालय आना जरूरी होगा। शिक्षक क्षेत्र के लिए नामांकन क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी सर्वनारायण यादव के कक्ष में करना होगा। स्नातक क्षेत्र के लिए आयुक्त के सचिव एसएम कैसर सुल्तान और विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रंजीत कुमार के समक्ष नामांकन किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण तथ्य

- दो और चार अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश के दिन नहीं होगा नामांकन

- 181 बूथ बनाए गए हैं पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए

- 80 बूथ रहेंगे पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए

- 1,20,450 वोटर करेंगे स्नातक क्षेत्र प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

- 9,555 मतदाता करेंगे शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों की किस्मत का निर्णय

- 10 प्रस्तावक चाहिए उम्मीदवार बनने के लिए

- 10 हजार रुपये देनी होगी जमानत की राशि, एससी-एसटी के लिए पांच हजार

- 22 अक्टूबर को होना है दोनों सीटों के लिए मतदान

- 12 नवंबर को होगी वोटों की गिनती

chat bot
आपका साथी