दीपावली तक बनकर तैयार हो जाएंगे नौ जनसेवा केंद्र

तस्वीर - एक ही छत के नीचे सभी सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ - स्मार्ट सिटी के एमडी हिमांशु शर्मा ने किया कार्यो का निरीक्षण -लोगों को प्रखंड अनुमंडल और निगम के अंचल कार्यालयों के नहीं काटने होंगे चक्कर ---------- -10 जनसेवा केंद्र के निर्माण की जिम्मेदारी पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की -18 भवनों का निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम कराएगा -03 नंबर वार्ड में तकनीकी कारणों से कार्य नहीं हो सका है प्रारंभ -14 के साथ ही 21 22 और 43 नंबर वार्ड के भवन का किया निरीक्षण --------------- जागरण संवाददाता पटना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:53 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:53 AM (IST)
दीपावली तक बनकर तैयार हो जाएंगे नौ जनसेवा केंद्र
दीपावली तक बनकर तैयार हो जाएंगे नौ जनसेवा केंद्र

पटना । दीपावली तक दो मंजिला नौ जनसेवा केंद्र बनकर तैयार हो जाएंगे। रविवार को पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त हिमाशु शर्मा ने निर्माणाधीन जनसेवा केंद्र भवनों का निरीक्षण किया। उन्होंने संवेदकों को किसी भी स्थिति में दीपावली तक नौ भवनों को तैयार करने का निर्देश दिया।

जन सेवा केंद्र वार्ड 14, 21, 22, 38, 43 46, 53, 58 और 65 में भवन बनकर तैयार हो गए हैं। दीपावली तक ये केंद्र काम करने लगेंगे। एक ही छत के नीचे सभी सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं यथा आधार कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र व अन्य कार्य होंगे। लोगों को प्रखंड, अनुमंडल और नगर निगम के अंचल कार्यालयों में दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

हिमांशु शर्मा वार्ड 14, 21, 22 और 43 में जन सेवा केंद्र का निरीक्षण किया। पदाधिकारियों एवं संवेदकों को दीपावली से पहले सभी निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। स्थल निरीक्षण के दौरान प्रबंध निदेशक ने पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक सुधीर कुमार साहू एवं परियोजना प्रबंधक अमन कुमार को जन सेवा केंद्र को आम जनता के लिए शुरू करने वाले वर्क प्लान तैयार करने का निर्देश दिया।

--------

28 जन सेवा केंद्रों

का होना है निर्माण

पटना स्मार्ट सिटी मिशन योजना के तहत पटना नगर निगम क्षेत्र में 28 जन सेवा केंद्रों का निर्माण होना है। इनामें से 10 के निर्माण की जिम्मेदारी पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पास है। शेष 18 भवनों का निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम कराएगा। पहले चरण में नौ भवनों का निर्माण कार्य शुरू है। वार्ड तीन में तकनीकी कारणों से कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। प्रत्येक भवन के निर्माण पर 40.70 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं।

---------

दूसरे चरण में 18 भवनों

का होगा निर्माण

दूसरे चरण में बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड 18 भवनों का निर्माण कराएगा। प्रत्येक भवन के निर्माण पर 45.49 लाख रुपये खर्च होंगे। वार्ड 4, 11, 22-ए, 24, 26, 28, 29, 33, 34, 39, 42, 49, 51, 56, 59, 61, 67 और 72 में जनसेवा केंद्र का निर्माण होगा।

--------------

स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं

की रफ्तार है धीमी

स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं की रफ्तार धीमी है। सरकार द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही मिशन की परियोजनाएं एक-एक कर तेजी से पूर्ण हो रही हैं। मेगास्क्रीन परियोजना के शुभारंभ के बाद मॉडल रोड वीरचंद पटेल पथ एवं अदालतगंज परियोजना पूर्ण होने के कगार पर है।

chat bot
आपका साथी