निफ्ट का दीक्षात समारोह 27 को, कल ग्रेजुएशन शो

निफ्ट पटना का दीक्षात समारोह सोमवार को ज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा।

By Edited By: Publish:Fri, 24 May 2019 10:24 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 10:25 PM (IST)
निफ्ट का दीक्षात समारोह 27 को, कल ग्रेजुएशन शो
निफ्ट का दीक्षात समारोह 27 को, कल ग्रेजुएशन शो
पटना। निफ्ट, पटना का दीक्षात समारोह सोमवार को ज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा। इस साल 186 छात्र-छात्राओं को डिग्री मिलेगी। निफ्ट बेस्ट एकेडमी परफॉमर्ेंस अवार्ड, निफ्ट एकस्ट्रा ऑर्डिनरी सर्विस अवार्ड और निफ्ट स्टूडेंट ऑफ इयर अवार्ड दिया जाएगा। निफ्ट बेस्ट एकेडमी परफॉमर्ेंस अवार्ड पाच यूजी और एक पीजी के छात्र-छात्राओं को मिलेगा। समारोह में शामिल होने के लिए ड्रेस कोड जारी किया गया है। छात्र कुरता-पैजामा और छात्राएं साड़ी पहनकर डिग्री ग्रहण करेंगी। रविवार को ग्रेजुएशन शो-2019 का आयोजन किया गया है। छात्र-छात्राएं फैशन शो के साथ अपनी प्रतिभा का भी प्रदर्शन करेंगी। निफ्ट पटना का यह तीसरा बैच डिग्री ग्रहण करेगा। टेक्सटाइल डिपार्टमेंट के विद्यार्थी तंतु के माध्यम से अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। निफ्ट के सेंट्रल हॉल में 33 छात्र-छात्राएं इसमें शामिल होंगे। फैशनोवा का रहेगा जलवा फैशन डिजाइन के 21 कलेक्शन को प्रस्तुत किया जाएगा। फैशनोवा में मुख्य आकर्षण स्थानीय हस्तशिल्प होगा। 11 छात्र-छात्राएं सुजनी, मधुबनी पेंटिंग, भागलपुरी तसर सिल्क पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। डिजाइन प्राकृतिक रंगों से तैयार किए जाएंगे। बैचरल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के 27 बच्चे टेक्नोवा में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इसमें आर्टिफिशियल इंटीलेंस, आर प्रोग्रामिंग, मशीन लर्निंग शामिल हैं। फैशन कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में 34 छात्र-छात्राएं ग्राफिक्स, फोटोग्राफी, डिजाइन, पैकेजिंग और मार्केटिंग पर आधारित प्रदर्शनी लगाएंगे। शोकेस में फर्नीचर, वुडेन, बास आधारित वस्तुओं का डिस्प्ले किया जाएगा। इसमें शेरामिक और विजुअल आर्ट का भी लाइव प्रदर्शन करेंगे। शोकेस का मुख्य आकर्षण क्राफ्ट आधारित प्रोडक्ट रहेगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी