बिहार में एनएच के विस्‍तार पर खर्च होंगे 11 हजार करोड़ रुपए, इन सड़कों के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया प्रस्‍ताव

Bihar NH Projects एनएच की वार्षिक कार्य योजना में नई सड़कों के निर्माण को पांच हजार करोड़ का प्रस्ताव पटना में एम्स से अनिसाबाद एलिवेटेड कॉरिडोर भी शामिल डीपीआर के लिए 43.50 करोड़ मांगे गए सात किमी लंबाई होगी

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 07:25 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 07:25 AM (IST)
बिहार में एनएच के विस्‍तार पर खर्च होंगे 11 हजार करोड़ रुपए, इन सड़कों के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया प्रस्‍ताव
बिहार में नेशनल हाइवे के लिए राज्‍य सरकार ने मांगे 11 हजार करोड़ रुपए । प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। नए वित्तीय वर्ष के लिए बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के एनएच डिवीजन ने 11606.59 करोड़ रुपए की जो वार्षिक कार्य योजना केंद्र को भेजी है, उसके तहत पांच हजार करोड़ रुपए का प्रस्ताव नई सड़कों के निर्माण के लिए है। पटना में एक नए एलिवेटेड कॉरिडोर की योजना भी प्रस्ताव में अलग से है। पटना के अनिसाबाद होते हुए एम्स तक सात किमी लंबाई में एलिवेटेड कॉडिोर का निर्माण किया जाना है। कुछ वर्ष पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच जब पटना में एनएच से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा हुई थी तब इस प्रोजेक्ट पर सहमति बनी थी। इस प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर तैयार कराए जाने को ले 43.50 करोड़ रुपए की मांग की गई है।

इन सड़कों के निर्माण के लिए मांगी गई राशि हाजीपुर जंक्शन (एनएच-22 ) से बछवाड़ा (एनएच-122) वाया महनार से मोहिउद्दीनगर मोतिहारी के मनुआपुल-पतजीवा-पखनाहा-पिपराघाट मधेपुरा में सरायगढ़ (एनएच-327 ए) से लालगंज-गणपतगंज होते हुए एनएच-106 तक समस्तीपुर बाईपास तथा मुसरीघरारी से-दरभंगा रोड सरवां से चकाइ तक बरबीघा-(एनएच-82) से बांका होते हुए झारखंड सीमा तक महनार से अमदाबाद रोसड़ा से बहेड़ी होते हुए दरभंगा तक चौसा-रामगढ़-मोहनिया अकबरपुर-पांडुका रोड

नई सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव

वार्षिक कार्य योजना में 499.17 किमी लंबाई में नई सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है। इसकी कुल लागत 5042.84 करोड़ रुपए है। मोतिहारी जिले के मनुआपुल से पखनाहा-पिपरघाट तक 38.20 किमी लंबाई में सड़क निर्माण के लिए 1045 करोड़ रुपए मांगे गए हैैं। इसी तरह हाजीपुर जंक्शन (एनएच-22) से बछवाड़ा (एनएच-122) वाया महनार होते हुए मोहिउद्दीन नगर तक 72.95 किमी सड़क के लिए 466.58 करोड़, मधेपुरा में सरायगढ़ से लालगंज-गणपतगंज सड़क के 11 किमी सड़क के लिए 100.51  करोड़, जयनगर के समस्तीपुर बाईपास तथा अन्य पुनर्मार्गरेखन होते हुए मसुरीघराड़ी होते हुए दरभंगा रोड के 56 किमी के लिए 250 करोड़ रुपए का प्रस्‍ताव भेजा गया है।

इन सड़कों के लिए भी भेजा गया है प्रस्‍ताव

लखीसराय डिवीजन के सरवां से चकाई तक 16 किमी सड़क के लिए 90 करोड़, बरबीघा से बांका तक 133 किमी सड़क के लिए 975 करोड़, पूर्णिया डिवीजन के मनिहारी से अमदाबाद के 33 किमी के लिए 450 करोड़, जयनगर डिवीजन के रोसड़ा-बहेरी-दरभंगा के 47 किमी के लिए 442.71 करोड़, बक्सर-चौसा बाइपास के 20.17 किमी के लिए 411.46 करोड़, चौसा-रामगढ़-मोहनिया के 45.65 किमी के लिए 577.34 करोड़ तथा गया के अकबरपुर-पांडुका रोड के 25.30 किमी सड़क के लिए 224.34 करोड़ रुपए का प्रस्ताव सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी