जमानत के बाद लालू लाएंगे बिहार की सियासत में नया रंग, भाजपा‍ विरोधी राजनीति को देंगे धार

राजनीति के धुरंधर लालू प्रसाद जमानत मिलने के बाद विपक्षी खेमे में कद्दावर नेता की कमी को दूर कर सकते हैं। जेल जाने के बाद से वे पर्दे के पीछे से ही राजनीति करते आ रहे थे। अब जमानत मिलने के बाद तमाम बंदिशों से मुक्त और मुखर हस्तक्षेप करेंगे

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:06 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 02:34 PM (IST)
जमानत के बाद लालू लाएंगे बिहार की सियासत में नया रंग, भाजपा‍ विरोधी राजनीति को देंगे धार
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तस्‍वीर ।

पटना, अरविंद शर्मा। चारा घोटाले में 23 दिसंबर, 2017 को जेल जाने के बाद से राजद प्रमुख लालू प्रसाद चुप रहकर लगातार पर्दे के पीछे से ही राजनीति करते आ रहे थे। अब जमानत मिलने के बाद तमाम बंदिशों से मुक्त और मुखर होकर हस्तक्षेप करेंगे। लालू करीब साढ़े तीन साल तक रांची की जेल से रहने के बाद बाहर आएंगे। कोरोना के खतरे और खराब सेहत के कारण फील्ड में सक्रियता तो नहीं दिखेगी, लेकिन लालू की मौजूदगी मात्र से ही विपक्ष की राजनीति को नई धार जरूर मिलेगी। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से तेजस्वी यादव ने अपना कद जरूर बढ़ा लिया है, लेकिन अब भी भाजपा एवं जदयू के बड़े नेताओं के मुकाबले विपक्ष की राजनीति को एक कद्दावर नेता की जरूरत महसूस की जाती है। लालू इसकी भरपाई कर सकते हैं।

राजनीति की धुरी बने रहें

तीन दशक तक बिहार की राजनीति की धुरी बने लालू दिल्ली रहें या पटना-रांची या कहीं और, राजनीति उनकी रगों में है। लंबे अंतराल के बाद जेल से बाहर आकर राजनीति को पूरा समय देने का मनोवैज्ञानिक असर पडऩा लाजिमी है। विपक्षी खेमे के साथ-साथ सत्ता पक्ष भी लालू के असर से वंचित नहीं रह सकता है। विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सीमा से आगे जाकर लालू को अभियान चलाते हुए देखा जा चुका है। तब जेल अस्पताल में होने के कारण उन पर तमाम तरह के पहरे भी थे। फिर भी भाजपा-जदयू के शीर्ष नेताओं को लालू ने अपनी कोशिशों से कुछ समय के लिए हैरत में डाल दिया था।

विपक्ष को एकजुट कर सकते हैैं लालू :

झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद स्वास्थ्य कारणों से लालू अभी भले ही घर लौटने की स्थिति में नहीं हैैं, लेकिन माना जा रहा है कि अगले महीने तक वे पटना में हो सकते हैं। यह वही समय होगा जब बंगाल समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आ जाएंगे। खासकर बंगाल के परिणाम के अनुरूप देश भर में विपक्ष की एकजुटता के लिए भाजपा विरोधी राजनीति को नए तरीके से नेतृत्व देने की जरूरत महसूस की जा सकती है। अपनी राष्ट्रीय पहचान और लंबे अनुभव के बूते लालू उसके प्रमुख किरदार बन सकते हैैं।

खतरे से बाहर आ सकता है राजद :

तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने अच्छी कामयाबी अर्जित की है। राजद अकेले सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आया है, परंतु नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू से विरोधी दल हमेशा सशंकित रहते आए हैं। राजद में भी टूट की आशंका जताई जा रही थी, किंतु अब लालू के बाहर आ जाने से यह खतरा लगभग टल गया है। सत्ता पक्ष की ओर से कोई कोशिश भी होगी तो कामयाबी संदिग्ध होगी।

chat bot
आपका साथी