नेपाल, कोलकाता के कलाकार मैथिली भाषा में करेंगे नाटकों का मंचन

24 सितंबर से कालिदास रंगालय में होगा मैथिली नाटकों का मंचन। 05 दिवसीय नाट्योत्सव में प्रेमचंद रंग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 06:18 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 08:48 PM (IST)
नेपाल, कोलकाता के कलाकार मैथिली भाषा में करेंगे नाटकों का मंचन
नेपाल, कोलकाता के कलाकार मैथिली भाषा में करेंगे नाटकों का मंचन

24 सितंबर से कालिदास रंगालय में होगा मैथिली नाटकों का मंचन

05 दिवसीय नाट्योत्सव में प्रेमचंद रंगशाला में प्रस्तुति देंगी बॉलीवुड अदाकारा रोहिणी

--------------------------

कालिदास रंगालय में चेतना समिति की ओर से पहली बार छह दिवसीय मैथिली नाटकों की प्रस्तुति होगी। मैथिली नाट्योत्सव को लेकर समिति की ओर तैयारी पूरी कर ली गई है। 'रंग उत्सव' में 24 सितंबर से 29 सितंबर तक रंग निर्देशकों की ओर से एक से बढ़कर एक नाटकों का मंचन रंगालय में होगा। छह दिवसीय नाट्योत्सव के दौरान नेपाल, कोलकाता, पटना, दरभंगा, पूर्णिया, मधुबनी आदि नाट्य दलों के कलाकार अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को आनंदित करेंगे। 'रंग उत्सव' का उद्घाटन कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि एवं पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा करेंगे। रंग उत्सव का खास आकर्षण रसनचौकी का वादन होगा। मिथिला की पारंपरिक लोक वादन रसनचौकी दर्शकों को देखने को मिलेगी। मिथिला क्षेत्र में बजाई जाने वाली विलुप्त हो रही लोक वादन शैली को लोगों से रूबरू कराने के लिए समिति अपनी ओर से खास पहल कर रही है।

इन नाटकों का होगा मंचन

24 सितंबर - फुटानी चौक

25 सितंबर - काठक लोक

26 सितंबर - हाय रे हमर घरवाली

27 सितंबर - डोमकछ

28 सितंबर - सिसकैत सरकार

29 सितंबर - ललका पाग

नाटकों की विषय वस्तु पर होगी बात

छह दिवसीय नाट्योत्सव के दौरान तीन दिनों तक मैथिली नाटकों की विषय वस्तु पर फ्रेजर रोज स्थित युवा आवास पर चर्चा होगी। 26 से 28 सितंबर तक मैथिली नाटकों पर बहस को लेकर वरिष्ठ रंगकर्मी का जुटान होगा। वरिष्ठ रंगकर्मियों में नाटककार महेंद्र मलंगिया, प्रदीप बिहारी, डॉ. विभति आनंद, काठमाडू नेपाल के रमेश रंजन, दिल्ली के सुमन कुमार, अलीगढ़ के डॉ. कमलानंद झा, जावेद अख्तर, मिथिलेश राय, शैलेश कुमार झा आदि रंगकर्मी मौजूद रहेंगे।

नेशनल अवार्डी रोहिणी हटंगडी देंगी प्रस्तुति

निर्माण कला मंच की ओर से प्रेमचंद रंगशाला के प्रेक्षागृह में पाच दिवसीय नाट्योत्सव का आयोजन 19 सितंबर से आरंभ होगा। 23 सितंबर तक चलने वाले नाट्योत्सव में वरिष्ठ रंगकर्मी द्वारा एक से बढ़कर एक नाटकों की प्रस्तुति होगी। रंग जलसा नाट्योत्सव को खास बनाने में पद्मश्री बंसी कौल एवं नेशनल अवार्डी बालीवुड अभिनेत्री रोहिणी हटंगडी नाटक की प्रस्तुति देंगी। नाट्योत्सव के पहले दिन पद्मश्री बंसी कौल के हाथों देश की वरिष्ठ रंगकर्मी रोहिणी को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही महोत्सव के पहले दिन रोहिणी का अभिनय उनके नाटक में देखने को मिलेगा। नाट्य महोत्सव में मुंबई के अलावा पटना के स्थानीय कलाकारों द्वारा नाटकों की प्रस्तुति सभागार में शाम सात बजे से होगी।

पाच दिवसीय नाटकों की प्रस्तुति

19 सितंबर -

नाटक - जगदम्बा

लेखक - रामदास भटकल

निर्देशक - प्रतिमा कुलकर्णी

रंग संस्था - आविष्कार थिएटर मुंबई

20 सितंबर -

नाटक - दशरथ माझी

लेखक - मिथिलेश सिंह

निर्देशन - मिथिलेश सिंह

रंग संस्था - प्रयास रंगमंडल

21 सितंबर -

नाटक - आओ तनिक प्रेम करें

लेखक - विभा रानी

निर्देशक - स्वरम उपाध्याय

रंग संस्था - डिवाइन सोशल डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन

22 सितंबर -

नाटक -कुतुबपुर के भिखारी ठाकुर

लेखक - मधुकर सिंह

निर्देशक - राजेश राजा

रंग संस्था - विश्वा पटना

23 सितंबर -

नाटक - हसीनाबाद

लेखक - गीताश्री

नाट्य रूपातरण - योगेश त्रिपाठी

निर्देशक - संजय उपाध्याय

रंग संस्था - निर्माण कला मंच

chat bot
आपका साथी