बिहार का सर्वागीण विकास चाहती है एनडीए: रविशंकर

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए के मुद्दे स्पष्ट हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:44 PM (IST)
बिहार का सर्वागीण विकास चाहती है एनडीए: रविशंकर
बिहार का सर्वागीण विकास चाहती है एनडीए: रविशंकर

खुसरूपुर। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए के मुद्दे स्पष्ट हैं। एनडीए की चिता बिहार व यहां के लोगों के विकास की है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो विकास कार्य हुआ, वह सबके सामने है। रविशंकर बुधवार को नगर के वैष्णो देवी मार्केट में एनडीए की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज पांच-छह घंटे में बिहार के किसी कोने से पटना पहुंच सकते हैं। हर घर को बिजली व नल का जल मिल रहा है। केंद्र की ओर से 45 हजार गांवों में एक हजार करोड़ रुपये की लागत से ऑप्टिकल फाइवर लगाए जा रहे हैं। इससे काफी तेज इंटरनेट की सुविधा लोगो को मिलेगी।

chat bot
आपका साथी