दो पिस्तौल व चार कारतूस के साथ नक्सली शंकर बाबा गिरफ्तार

मसौढ़ी पुलिस ने कोच (गया) पुलिस के सहयोग से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 01:18 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 01:18 AM (IST)
दो पिस्तौल व चार कारतूस के साथ नक्सली शंकर बाबा गिरफ्तार
दो पिस्तौल व चार कारतूस के साथ नक्सली शंकर बाबा गिरफ्तार

मसौढ़ी :

मसौढ़ी पुलिस ने कोच (गया) पुलिस के सहयोग से गुरुवार को गया के कोच थाना के भिखनपुर गांव से फरार एक माओवादी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसकी निशानदेही पर स्थानीय अनुमंडल चौराहा के पास उसके किराए के एक मकान के पिछवाडे़ झाड़ी में छिपाकर रखे दो पिस्तौल व चार कारतूस, एक मोबाइल व लेवी की मांग में प्रयुक्त तीन सिम कार्ड भी बरामद कर लिया। उसके खिलाफ ईंट भट्ठा मालिकों से लेवी वसूली करने का मामला पूर्व से मसौढ़ी थाना में दर्ज है और वह फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके मोबाइल से कई ईंट भट्ठा मालिकों का नंबर भी बरामद किया है, जिससे वह लेवी की मांग किया करता था।

थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि फरार माओवादी सह गया जिला के कोच थाना के भिखनपुर ग्रामवासी शंकर यादव उर्फ शंकर बाबा अपने गांव पर अपना मकान बनवा रहा है। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष रंजीत रजक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और शंकर यादव के घर पर टीम ने कोच पुलिस के सहयोग से दबिश डाली। टीम ने मौके से शंकर यादव को दबोच लिया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम उसे मसौढ़ी ले आई। इस टीम में मसौढ़ी थानाध्यक्ष के अलावा भगवानगंज थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मसौढ़ी के अवर पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार व मो. जावेद अहमद शामिल थे। मसौढी, कोच व कुर्था थानों में कई संगीन मामलों में वांछित रहा है शंकर

गिरफ्तार शंकर यादव मसौढ़ी, गया के कोच व अरवल जिला के कुर्था थानों में कई संगीन मामलों में वांछित रहा है। इस बाबत पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ रंगदारी, धोखाधड़ी, आ‌र्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट, यूएपी जैसी संगीन धाराओं में पूर्व से कई मामले दर्ज हैं। फरवरी लेवी वसूलने के दौरान चकमा दे हो गया था फरार

तीन फरवरी को शंकर यादव अपने साथी सुनील विश्वकर्मा के साथ नदौल -बेर्रा मोड़ के पास एक ईंट भट्ठा मालिक से लेवी की वसूली करने आया था। उस वक्त पुलिस के पहुंचने की खबर पा वह चकमा दे फरार हो गया था। हालांकि उसके साथी सह अरवल जिला के कुर्था थाना के खटांगी मंझियावां ग्रामवासी सुनील विश्वकर्मा को पुलिस ने मौके से दबोच लिया था। उसके बाद वह फरार चल रहा था और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी। दूसरी पत्नी को भी गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

फरवरी में लेवी की रकम वसूली के दौरान सुनील विश्वकर्मा की गिरफ्तारी व इसमें शंकर यादव का नाम आने पर उसकी दूसरी पत्नी रंगीता देवी उसकी पैरवी करने एसडीपीओ कार्यालय गई थी। इसी दौरान पुलिस ने रंगीता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। रंगीता की निशानदेही पर पुलिस ने उस वक्त अनुमंडल चौराहा के पास स्थित उसके किराए के एक मकान में छापेमारी कर लेवी के रूप में वसूले गए एक लाख 72 हजार रुपये, लेवी मांगने में प्रयुक्त एक मोबाइल व इससे संबंधित कागजात बरामद किया था। दो माह में लेवी के रूप में वसूल चुका है 40 लाख रुपये

गिरफ्तार शंकर यादव ने पुलिस को बताया कि पिछले फरवरी माह से अबतक वह ईंट भट्ठा मालिकों व ठीकेदारों से 40 लाख रुपये लेवी के रूप में वसूल चुका है। उसने पुलिस को बताया कि वह फिलवक्त अपने गांव में अपना मकान बना रहा था। पटना के कुम्हरार में भी उसका एक मकान है जिसे उसने किराए पर दे रखा है। उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसे उसकी दोनों पत्नियों से कुल आधा दर्जन संतानें हैं जो पटना के बाहर उच्चकोटि के निजी विद्यालयों में पढ़ते हैं।

chat bot
आपका साथी