नवरात्र पर पटना को फल बाजार में ढाई करोड़ के कारोबार की उम्मीद, कीमतों में आई तेजी

नवरात्रि को लेकर सोमवार को थोक फल मंडी बाजार समिति में भी गहमागहमी रही। सामान्य दिनों की अपेक्षा करीब 50 लाख रुपये के फलों की अधिक बिक्री हुई। केला अंगूर सेब संतरा जैसे फलों की बिक्री सर्वाधिक हुई।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 03:17 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 03:17 PM (IST)
नवरात्र पर पटना को फल बाजार में ढाई करोड़ के कारोबार की उम्मीद, कीमतों में आई तेजी
नवरात्र पर पटना के फल बाजार में अच्छे कारोबार की उम्मीद है। प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना: नवरात्रि को लेकर सोमवार को थोक फल मंडी बाजार समिति में भी गहमागहमी रही। सामान्य दिनों की अपेक्षा करीब 50 लाख रुपये के फलों की अधिक बिक्री हुई। केला, अंगूर, सेब, संतरा जैसे फलों की बिक्री सर्वाधिक हुई। आगे भी मंडी में त्योहारी मांग बनी रहेगी। एक अनुमान के मुताबिक पटना के फल बाजार में नवरात्र पर करीब ढाई करोड़ रुपये का कारोबार होगा। 

थोक मंडी की कीमतों में भी उछाल

फलों की खपत बढ़ने की वजह से थोक मंडी की कीमतों में भी मामूली उछाल आया। हालांकि खुदरा बाजार में आज तल्खी कुछ ज्यादा दिखाई दी। थोक फल मंडी बाजार समिति के व्यवसायी राकेश कुमार ने कहा कि नवरात्रि को लेकर फलों की आमद बढ़ाई गई है। सामान्य की तुलना में आज करीब 50 लाख रुपये का कारोबार अधिक हुआ। आम दिनों में थोक मंडी में डेढ़ से दो करोड़ रुपये के बीच कारोबार होता है। आज यह आंकड़ा लगभग ढाई करोड़ रुपये पर रहा।

रसीले फलों का उठाव अच्छा रहा

केला,  सेब के साथ ही संतरा, अंगूर और अनार जैसे रसीले फलों का भी उठाव अच्छा रहा। फलाहार पर रहने वाले व्रतियों की ओर से खुदरा बाजार में खरीदारी हुई। थोक मंडी की तुलना में खुदरा बाजार में अधिक तल्खी दिखाई दी। हालांकि इसके बावजूद बिक्री पर कोई असर नहीं हुआ। विक्रेताओं का कहना है कि आगे भी फलों की मांग बनी रहेगी। छठ और रोजा की वजह से भी फलों का मजबूत उठाव बना रहेगा। इसके बाद लग्न की मांग निकलनी शुरू हो जाएगी। 

फल-थोक भाव-खुदरा भाव

सेब -120 से 130, 150 से 180 रु किलो

अनार - 80 से 120, 120 से 160 रु किलो

संतरा - 80 से 90, 120 से 140 रु किलो

अंगूर गोल दाला - 65, 90 रु किलो

अंगूर लंबा दाना - 75, 100 रु किलो

केला 400 रु घौंद, 30 से 60 रु दर्जन

अमरूद - 40 से 60, 70 से 100रु किलो

chat bot
आपका साथी