Sonu Sood: सोनू सूद के नाम पर बिहार के युवक ने शुरू की ठगी तो एक्‍टर ने अपने तरीके से दिया जवाब

Cheating in the name of Sonu Sood अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना काल में बिहार के ढेरों लोगों की मदद की है लेकिन बिहार के एक शख्‍स ने अभिनेता के नाम पर ठगी शुरू कर दी। अभिनेता को जब इसका पता चला तो उन्‍होंने अपने अंदाज में इसका जवाब दिया।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 12:23 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 01:13 PM (IST)
Sonu Sood: सोनू सूद के नाम पर बिहार के युवक ने शुरू की ठगी तो एक्‍टर ने अपने तरीके से दिया जवाब
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद। फाइल फोटो

पटना, ऑनलाइन डेस्‍क। Sonu Sood News: बॉलीवुड और दक्षि‍ण भारत की फ‍िल्‍मों के जाने-माने अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना काल में बिहार के लोगों की खूब मदद की है। लेकिन बिहार के एक शख्‍स ने अपनी करतूत से न सिर्फ सोनू सूद को बल्कि, उनके तमाम प्रशंसकों को चौंका दिया। मुजफ्फरपुर के एक युवक ने बॉलीवुड एक्‍टर के नाम पर बकायदा ठगी का धंधा शुरू कर दिया। तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने इस ठग को पकड़ा तो इसकी जानकारी अभिनेता को भी हुई। उन्‍होंने ठग की इस गलत हरकत का जवाब अपने तरीके से दिया। उन्‍होंने इस वाकये के चंद दिनों बाद ही बिहार के एक लड़के के कान का ऑपरेशन करवाया। यहां हम आपको बताएंगे कि उन्‍होंने कैसे बिहार के इस लड़के की मदद की और क‍िस तरह बिहार का ही एक युवक ठगी कर रहा था।

आर्मी में जाना चाहता है सुपौल का बिजेंद्र

बिहार के सुपौल जिले का रहने वाला बिजेंद्र आर्मी में नौकरी करना चाहता है, लेकिन उसके कान में कुछ समस्‍या हो गई थी। बिजेंद्र ने पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्‍थान (आइजीआइएमएस) में अपने कान को दिखाया था। IGIMS के डॉक्‍टरों ने उसे कान का ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी।

सोनू सूद से लगाई थी मदद की गुहार

बिजेंद्र ने सोनू सूद को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई थी। उसने बताया था कि अब तो कान से सुनाई देना भी कम होने लगा है। उसके ट्वीट पर अभिनेता के कई प्रशंसकों ने पैरवी भी की। इसके बाद अभिनेता ने अपनी टीम को लगाया और बिजेंद्र का काम हो गया। साेनू ने ट्वीट किया कि अब आपको सब कुछ सुनाई देगा दोस्‍त, आपका काम हो गया।

मुजफ्फरपुर का युवक कर रहा था ठगी

इसी हफ्ते मुजफ्फरपुर के युवक द्वारा सोनू सूद के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया था। बिहार के मुजफ्फरपुर की पंचवटी कॉलोनी का रहने वाला आशीष कुमार सिंह (23 वर्ष) को पिछले दिनों साइबराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह खुद को सोनू सूद का सलाहकार बताता था और ट्वटिर पर सोनू सूद कॉरपोरेशन नाम की फर्जी संस्‍था का हवाला देकर लोगाें को झांसे में लेता था।

मदद करने के लिए मांगता था प्रोसेसिंग फीस

मुजफ्फरपुर का यह युवक सोनू सूद से मदद की गुहार लगाने वाले लोगों को अपने जाल में फंसाता था। वह उन्‍हें नकद मदद खाते में ट्रांसफर करने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस मांगता था। कई गुना रकम पाने की चाहत में लोग प्रोसेसिंग फीस देने के झांसे में फंस जाते थे। बॉलीवुड अभिनेता ने कहा कि गरीब लोगों से ठगी करना छोड़ दें। उनकी संस्‍था किसी की भी मदद करने के लिए एक पैसा नहीं लेती है। साथ ही उनकी संस्‍था नकद मदद करने की बजाय जरूरतें पूरी करने पर जोर देती है।

chat bot
आपका साथी