Mustard Oil Pulse Price: सरसों तेल व रिफाइंड के दाम बढ़े, अरहर दाल भी महंगी, जानें गोपालगंज का रेट

खाद्य पदार्थों के कीमतों पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। एक सप्ताह के अंदर सरसों तेल व रिफाइंड तेल की कीमतों में पांच रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं दाल के दाम भी बढ़ गए हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:37 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:37 PM (IST)
Mustard Oil Pulse Price: सरसों तेल व रिफाइंड के दाम बढ़े, अरहर दाल भी महंगी, जानें गोपालगंज का रेट
सरसों के तेल पर दाल के दामों में बढ़ोत्तरी से घर का बजट बिगड़ रहा है। सांकेतिक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच खाद्य पदार्थों के कीमतों पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। यह तब है जबकि जुलाई माह के प्रारंभ में सरसों तेल व रिफाइंड के अलावा दाल की कीमतों में हल्की कमी आयी थी। पिछले एक सप्ताह के अंदर सरसों तेल व रिफाइंड तेल की कीमतों में पांच रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसी प्रकार इस अवधि में अरहर दाल की कीमत भी पांच रुपये प्रति किलो बढ़ गई है। लगातार बढ़ती खाद्य सामानों की कीमत से आम लोग परेशान हो रहे हैं।

पिछले साल कोरोना की शुरुआत के साथ दाल की कीमत में बढ़ोतरी का दौर प्रारंभ हुआ था। लेकिन, अगस्त के बाद कुछ समय के लिए कीमत पर लगाम लग गई। वर्ष 2021 की शुरुआत में खाद्य तेल व दाल की कीमत कम थी। लेकिन मार्च माह के बाद इसकी कीमत तेजी से बढ़ी। जून माह के अंत में सरसों तेल की कीमत 180 रुपये तथा रिफाइंड की कीमत 165 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई। बाद में सरकार के स्तर पर पहल के बाद जुलाई माह के प्रारंभ में सरसों तेल व रिफाइंड की कीमत में हल्की कमी आयी। प्रति लीटर सरसों के तेल की कीमत में 20 रुपये तक की कमी आयी।

दाल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी प्रारंभ हो गई है। सरसों के तेल की कीमत के आंकड़े देखें तो पिछले छह सप्ताह में सरसों के तेल में उतार व चढ़ाव का क्रम जारी है। इसी प्रकार अरहर दाल की कीमत प्रति किलोग्राम बढ़ी है। जुलाई माह के प्रारंभ में 105 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंचने के बाद अरहर दाल की कीमत बढ़कर 110 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसी प्रकार मसूर दाल की कीमत में भी प्रति किलो पांच रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। लगातार दाल व सरसों तेल के अलावा अन्य खाद्य सामानों की कीमतों में बढ़ोतरी से आम लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। जानकार बताते हैं कि सरसों तेल सहित अन्य सामान की खुदरा कीमत थोक भाव के मुकाबले अधिक है। सरकारी स्तर पर मूल्य नियंत्रण की तमाम व्यवस्था पूरी तरह से फेल होने के कारण दाल व सरसों तेल के खुदरा व थोक भाव में प्रति किलो 10 से 15 रुपये का अंतर दिख रहा है।

मई माह से ऐसे बढ़ी सरसों तेल की कीमत

दिनांक कीमत

01 मई 150

07 मई 160

14 मई 165

21 मई 170

28 मई 175

02 जून 175

09 जून 180

16 जून 180

23 जून 180

30 जून 180

7 जुलाई 170

14 जुलाई 160

21 जुलाई 165

28 जुलाई 170 

ऐसे बढ़ी रिफाइंड तेल की कीमत

दिनांक कीमत

01 मई 130

07 मई 140

14 मई 145

21 मई 150

28 मई 155

02 जून 160

09 जून 160

16 जून 165

23 जून 165

30 जून 165

7 जुलाई 160

14 जुलाई 150

21 जुलाई 160

28 जुलाई 165 

chat bot
आपका साथी