मेडिकल में लेना है एडमिशन तो जरूर पढ़ें यह खबर, सेंट्रल कोटे का रजिस्ट्रेशन शुरू, राज्य के लिए अभी इंतजार

मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने एम्स राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में केंद्रीय कोटे की 15 फीसद सीटों डिम्ड सेंट्रल यूनिवर्सिटी जीपमर ईएसआइसी एंड एएफएमसी में एमबीबीएस व बीडीएस कोर्स में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन का शिड्यूल जारी कर दिया है।

By Bihar News NetworkEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 03:11 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 03:11 PM (IST)
मेडिकल में लेना है एडमिशन तो जरूर पढ़ें  यह खबर, सेंट्रल कोटे का रजिस्ट्रेशन शुरू, राज्य के लिए अभी इंतजार
मेडिकल में लेना है एडमिशन तो जरूर पढ़ें यह खबर।

पटना। मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने एम्स, राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में केंद्रीय कोटे की 15 फीसद सीटों, डिम्ड, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, जीपमर, ईएसआइसी एंड एएफएमसी में एमबीबीएस व बीडीएस कोर्स में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन का शिड्यूल जारी कर दिया है। वहीं, बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में राज्य कोटे की 85 फीसद सीटों पर नामांकन के लिए नीट क्वालिफाई अभ्यर्थियों को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। इस माह के अंत तक बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीई) नामांकन शिड्यूल जारी करेगा।

एमसीसी 27 को अपलोड करेगा लिंक

मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी रजिस्ट्रेशन के लिए 27 अक्टूबर को लिंक वेबसाइट (www.mcc.nic.in) पर अपलोड करेगा। पहले चरण के लिए दो नवंबर तक रजिस्ट्रेशन स्वीकार किए जाएंगे। च्वाइस फिलिंग 28 से दो नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। सीट अलॉटमेंट की सूची पांच नवंबर को जारी की जाएगी। अभ्यर्थी छह से 12 नवंबर तक रिपोर्टिंग कर सकेंगे। दूसरे चरण के रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक 18 से 22 नवंबर तक उपलब्ध रहेगा। 19 से 22 नवंबर तक च्वाइस फिलिंग सबमिट करेंगे। सीट अलॉटमेंट 25 को जारी की जाएगी। इसके आधार पर अभ्यर्थी 26 नवंबर से दो दिसंबर तक संबंधित मेडिकल कॉलेज में रिपोर्टिंग करेंगे। इसके बाद भी राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीटें रिक्त रहने पर उसे राज्य कोटे में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

एम्स व जीपमर के लिए होगा मॉपअप राउंड

एमसीसी एम्स, जीपमर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, डिम्ड, ईएसआइसी में दो राउंड की काउंसिलिंग के बाद भी सीटें रिक्त रहने पर मॉपअप राउंड का आयोजन किया जाएगा। इस राउंड में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 दिसंबर से प्रारंभ होगी। 11 से 14 दिसंबर तक च्वाइस फिलिंग स्वीकार किए जाएंगे। 17 को अलॉटमेंट सूची जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को 18 से 24 दिसंबर तक अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए रिपोर्टिंग करनी होगी।

राज्य के मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी सीटें

राज्य के मेडिकल कॉलेजों में इस बार 10 फीसद सीटें बढऩे की संभावना है। सीट बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एमसीआइ को पत्र भेजा है। ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 10 फीसद आरक्षण के लिए 25 फीसद सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। पिछले साल 15 फीसद सीटें मेडिकल कॉलेजों में बढ़ी थीं। इस बार 10 फीसद सीटें बढ़ाने की कवायद तेज कर दी गई है।

2019 में राज्य कोटे की सीटों के लिए कटऑफ

कॉलेज                        सामान्य     एसएसी     एसटी     बीसी     ईडब्ल्यूएस   ईबीसी

पटना मेडिकल कॉलेज    4552      61123         44111  4836     5443      5712

एएनएमसी, गया        11326      109242       76739   12819    13748     19476

डीएमसी, दरभंगा        9039       93330           9755     14638    14427     21582

आइजीआइएमएस, पटना 6191      73505        56648   6733      6783      8006

जेएनएमसी, भागलपुर    8616      100283       75924   10562     11531    18335

एनएमसीएच, पटना      8200       82542        68869   8610      8639      9655

एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर 7906    103739    79614   12171     12310     18823

वीईएस, पावापुरा     12550          110578        84026   12897     14087     20820  

chat bot
आपका साथी