बिहार में पंचायत चुनावों के तुरंत बाद नगर निकाय में भी तैयारी, 259 शहरों में एक साथ बनेगी सरकार

Municipality Election in Bihar बिहार में नगर निगम नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनावों की तैयारी शुरू हो गई है। राज्‍य के 259 शहरी निकायों में एक साथ चुनाव हो सकता है। इनमें नवगठित शहरी निकाय भी शामिल हैं।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 07:48 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 07:48 AM (IST)
बिहार में पंचायत चुनावों के तुरंत बाद नगर निकाय में भी तैयारी, 259 शहरों में एक साथ बनेगी सरकार
बिहार में अगले साल होंगे शहरी निकायों के चुनाव। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Municipality Election 2022: बिहार के सभी नए और पुराने 259 शहरी निकायों में पंचायत चुनावों के ठीक बाद ही चुनाव कराने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि अगले साल अप्रैल-मई में एक साथ चुनाव हो सकते हैं। फिलहाल तीन नगर निकायों का कार्यकाल पूरा हो गया है, मगर वहां चुनाव न कराकर प्रशासक नियुक्त कर दिया गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 117 नए शहरी निकायों के वार्डों का गठन होने के बाद एक साथ सभी जगह चुनाव होंगे। विभागीय सूत्रों के अनुसार, सभी नए शहरी निकायों में वार्ड सीमांकन का काम लगभग पूरा हो गया है। वार्डों का सीमांकन करने के बाद संबंधित जिलाधिकारी के मार्फत नगर विकास एवं आवास विभाग तक रिपोर्ट भेजी जा रही है। कुछ ही नए शहरी निकाय हैं, जिनका काम बाकी है।

109 नए नगर पंचायत और नगर परिषद का हुआ है गठन

नगर विकास एवं आवास विभाग ने 109 नए नगर पंचायत और आठ नए नगर परिषदों का गठन किया है। इसके अलावा 32 नगर पंचायतों को नगर परिषद जबकि पांच नगर परिषदों को नगर निगम में उत्क्रमित किया गया है। इसके अलावा 12 नगर निगम का क्षेत्र विस्तार भी हुआ है।

नए और पुराने शहरी निकायों में एक साथ चुनाव की तैयारी वार्डों के सीमांकन का कार्य लगभग पूरा डीएम के जरिए विभाग तक आ रही रिपोर्ट

पूर्णिया में आयुक्त व कटिहार में डीएम बने प्रशासक

कटिहार व पूर्णिया नगर निगम जबकि बिहट नगर परिषद के निर्वाचित बोर्ड का कार्यकाल 26 जून को ही समाप्त हो गया है। इसके बाद पिछले दिनों नगर विकास एवं विकास विभाग ने अफसरों को ही प्रशासक नियुक्त किया है। पूर्णिया में आयुक्त जबकि कटिहार में जिलाधिकारी को प्रशासक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं बिहट के नगर परिषद की जिम्मेदारी बेगूसराय के डीएम के द्वारा अपर समाहर्ता को दी गई है।

chat bot
आपका साथी