नगर निगम ने 58 संस्थानों को भेजा 30.42 करोड़ के होल्डिंग टैक्स का बिल

पटना नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स का निर्धारण कर बिल भेजने के कार्य में तेजी ला दी है। 58 सरकारी व निजी संस्थानों को 30.42 करोड़ रुपये का बिल भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 07:55 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 07:55 AM (IST)
नगर निगम ने 58 संस्थानों को भेजा 30.42 करोड़ के होल्डिंग टैक्स का बिल
नगर निगम ने 58 संस्थानों को भेजा 30.42 करोड़ के होल्डिंग टैक्स का बिल

पटना । पटना नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स का निर्धारण कर बिल भेजने के कार्य में तेजी ला दी है। 58 सरकारी व निजी संस्थानों को 30.42 करोड़ रुपये का बिल भेजा है। साथ ही बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करने के लिए दबाव बनाने का कार्य भी शुरू किया है।

नगर निगम ने सबसे ज्यादा बिल एएन कॉलेज के प्राचार्य के पास भेजा है। 8.69 करोड़ रुपये का होल्डिंग टैक्स का बिल थमाया है। संजय गांधी जैविक उद्यान को 3.88 करोड़ रुपये का बिल दिया है। उद्यान प्रशासन वन्य प्राणी का निवास स्थल होने का दावा कर सभी क्षेत्रों को टैक्स की श्रेणी में नहीं रखने का आग्रह किया है। इसके अलावा मिलर हाईस्कूल पर 2.81 करोड़, संत जेवियर्स हाई स्कूल 2.15 करोड़, सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर 1.45 करोड़, पटना हाईस्कूल पर 1.34 करोड़, संत जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल 1.20 करोड़ का होल्डिंग टैक्स का बिल दिया गया है। वहीं, नगर निगम ने एसके मेमोरियल हॉल की नापी कर 1.09 करोड़ का होल्डिंग टैक्स का बिल भेजा है। गांधी मैदान का अब तक होल्डिंग टैक्स का निर्धारण नहीं हो पाया है। बीएन कॉलेज को सबसे कम 53 हजार रुपये को बिल दिया गया है। ग‌र्ल्स हाईस्कूल गर्दनीबाग को 71.92 लाख, हस्तकरघा को 49.75 लाख, जेडी वीमेंस कॉलेज को 53 लाख व मगध महिला कॉलेज को 1.85 लाख रुपये का बिल दिया है।

-8.69 करोड़ का एएन कॉलेज को और चिड़ियाघर को दिया 3.88 करोड़ का बिल

- 1.09 करोड़ का एसके मेमोरियल हॉल को थमाया गया बिल, टैक्स निर्धारण हुआ तेज

chat bot
आपका साथी