पटना में मिठाई दुकान में चोरी के रुपयों के साथ धरा गया 'चूहा', अपराधी के नाम से पुलिस भी चौंकी

पटना में चोरी करते हुए रंगे हाथ चूहा धरा गया। ये वो चूहा नहीं है जो आप समझ रहे। दरअसल बाईपास थाना क्षेत्र के मरचा-मरची रोड स्थित मिठाई दुकान में कर्मी लक्ष्मण कुमार उर्फ चूहा को तीन हजार रुपये के साथ पकड़ पुलिस को सौंपा।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:57 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:15 PM (IST)
पटना में मिठाई दुकान में चोरी के रुपयों के साथ धरा गया 'चूहा', अपराधी के नाम से पुलिस भी चौंकी
पटना पुलिस ने चोरी के मामले में चूहा नाम के आरोपित को गिरफ्तार किया है।

पटना, जागरण संवाददाता। पटना में चोरी करते हुए रंगे हाथ 'चूहा' धरा गया। ये वो चूहा नहीं है जो आप समझ रहे। दरअसल, बाईपास थाना क्षेत्र के मरचा-मरची रोड स्थित मिठाई दुकान में कर्मी लक्ष्मण कुमार उर्फ चूहा को तीन हजार रुपये के साथ पकड़ पुलिस को सौंपा। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित चोर को जेल भेज दिया। आरोपित का नाम चूहा होने से पुलिस से लोग सवाल पर सवाल पूछते रहे। 

अचानक खोली दुकान तो बिखरा था सामान

मिठाई दुकानदार श्याम नारायण ने बताया कि महादेव स्थान मरचा-मरची रोड में शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे बंद दुकान को साफ-सफाई करने के लिए खोला। दुकान खोलते ही देखा कि अंदर सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। गल्ला चेक करने पर दुकानदार ने पाया कि तीन हजार रुपये भी गायब हैं। अचानक छत पर किसी के चलने की आवाज पर गया तो देखा कि रेलिंग के पास एक लड़का छिपा है। हल्ला करते दुकानदार ने छिपे लड़के को पकड़ जेब चेक किया तो चोरी किया तीन हजार रुपये बरामद हो गए। पकड़ाए युवक ने बताया कि वह मालसलामी थाना क्षेत्र के भट्ठी पर रहने वाला लक्ष्मण कुमार उर्फ 'चूहा' है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस आरोपित चोर को गिरफ्तार कर थाना लाई। पूछताछ के बाद उसे शनिवार को पुलिस ने जेल भेज दिया।

चोरों ने तीन लाख की संपत्ति की चोरी

पटना के ही मालसलामी थाना क्षेत्र के सिमली स्थित तथागतनगर में तीन लाख की संपत्ति की चोरी का मामला भी शनिवार को प्रकाश में आया। गृहस्वामी द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी रही। एक दैनिक अखबार में कार्यरत कर्मी धीरज कुमार जायसवाल ने बताया कि शुक्रवार की रात स्वजनों के साथ घर में सोया था। भोर में लगभग तीन से चार बजे के बीच घर में घुसे अज्ञात चोरों द्वारा आलमीरा का लॉकर तोड़ दो लाख के जेवरात व एक लाख रुपये चोरी कर लिए। गृहस्वामी ने बताया कि चोर वेंटिलेटर तोड़ घर में प्रवेश किया था। गृहस्वामी के मुताबिक चोरों ने एक लाख रुपये के अलावा सोने का चेन, झूमका, मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, कमरधनी, ढोलना, चांदी के तीन पायल, बच्चे के हाथ का तीन बाला, तीन बिछिया व एक मोबाइल चोरी कर लिया। आसपास के सीसीटीवी में दो संदिग्ध घूमते दिखे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है।

chat bot
आपका साथी