दानापुर क्षेत्र से सबसे अधिक शराब तो बांकीपुर से नकदी बरामद

-बख्तियापुर दीघा बांकीपुर कुम्हरार पटना साहिब फतुहा दानापुर मनेर फुलवारीशरी विधानसभा क्षेत्रों में हुई कार्रवाई ----------- -18 हजार 364 लीटर शराब आचार संहिता लगने के बाद पुलिस कर चुकी है बरामद -09 विधानसभा में चेकिंग के दौरान पुलिस कर चुकी 01 करोड़ 26 लाख रुपये बरामद ---------- जागरण संवाददाता पटना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:39 PM (IST)
दानापुर क्षेत्र से सबसे अधिक शराब तो बांकीपुर से नकदी बरामद
दानापुर क्षेत्र से सबसे अधिक शराब तो बांकीपुर से नकदी बरामद

पटना । विधानसभा चुनाव में आचार संहिता लागू होने के बाद से ही पुलिस एक्शन में आ गई। ताबड़तोड़ छापेमारी और चेकिंग का असर ऐसा रहा कि महज 34 दिनों में एक करोड़ रुपये से अधिक कैश पकड़ा तो कहीं शराब की खेप बरामद हुई। अब तक पुलिस नौ विधानसभा क्षेत्रों से 18 हजार 364 लीटर शराब बरामद कर चुकी है, जबकि 23 से अधिक आ‌र्म्स और भारी मात्रा में कारतूस जब्त कर चुकी है। बरामद रुपये का हिसाब नहीं मिला, तो जब्त आ‌र्म्स अवैध मिले। यहां तक की रुपये बांटने के मामले में प्राथमिकी भी दर्ज हो चुकी है।

-----------

दानापुर क्षेत्र में बरामद

हुई सबसे अधिक शराब

पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक आचार संहिता लागू होने के बाद बुधवार की देर शाम तक नौ विधानसभा बख्तियापुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारीशरी में कुल 13 हजार 18 लीटर देसी और 5 हजार 346 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। इनसे अब तक सबसे अधिक दानापुर क्षेत्र से करीब 5 हजार लीटर शराब बरामद हुई है। दानापुर में पिछले एक माह में शराब तस्करी बढ़ गई। हालांकि, पुलिस तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसमें कुम्हरार में सबसे कम आठ सौ लीटर शराब मिली है।

---------------

बांकीपुर क्षेत्र से 75

लाख नकद बरामद

पटना के नौ विधानसभा क्षेत्रों से अब तक एक करोड़ 26 लाख रुपये किसी की गाड़ी से तो कहीं छापेमारी के दौरान बरामद हो चुके हैं। इनमें बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के सात थाना क्षेत्रों से कुल 75 लाख नकद बरामद हो चुके हैं। बख्तियापुर के पांच थाना क्षेत्रों से 70 हजार, दीघा के नौ थाना क्षेत्रों से 10.20 लाख रुपये, कुम्हरार के चार थाना क्षेत्रों से 8 लाख 77 हजार रुपये, पटना साहिब के छह थाना क्षेत्रों से 15 लाख 44 हजार रुपये, फतुहा के छह थाना क्षेत्रों से 06 लाख 83 हजार रुपये, दानापुर के चार थाना क्षेत्रों से चार लाख रुपये, मनेर के तीन थाना क्षेत्रों से तीन लाख 33 हजार रुपये और फुलवारीशरीफ के पांच थाना क्षेत्रों से दो लाख रुपये बरामद हो चुके हैं।

------------------

210 के खिलाफ गैरजमानती

वारंट, तीन की कुर्की

आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस तीन घर की कुर्की कर चुकी है, जबकि नौ विधानसभा क्षेत्रों में 210 के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी है। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है। चेकिंग के दौरान अब तक 23 आ‌र्म्स और 50 से अधिक कारतूस जब्त किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी