पटना में गुरु गोविंद सिंह के 354वें प्रकाश पर्व को लेकर निकली प्रभातफेरी, शबद कीर्तन से गूंजा माहौल

सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह के 354वें प्रकाश पर्व को लेकर पटना में तख्‍त श्री हरिमंदिर पटना साहिब से प्रभातफेरी निकाली गई। इस दौरान शबद कीर्तन से पूरा माहौल गूंजता रहा। तख्त श्री हरिमंदिर में 20 जनवरी को दशमेश गुरु का प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा।

By Amit AlokEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 09:31 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 09:31 AM (IST)
पटना  में गुरु गोविंद सिंह के 354वें प्रकाश पर्व को लेकर निकली प्रभातफेरी, शबद कीर्तन से गूंजा माहौल
पटना में गुरु गोविंद सिंह के 354वें प्रकाश पर्व को लेकर निकली प्रभातफेरी। तस्‍वीर: जागरण

पटना, जागरण संवाददाता। दशमेश पिता कलगीधर श्री गुरु गोविंद सिंह के 354वें प्रकाश पर्व पर शनिवार को पांच बजे तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से नौवें दिन प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभातफेरी अशोक राजपथ से हरिमंदिर गली होते छोटी पटनदेवी गली पहुंची। छोटी पटनदेवी से प्रभातफेरी बारा गली, दीरा पर, कालीस्थान होते तख्त श्री हरिमंदिर पहुंची। आगे-आगे पंच-प्यारे चल रहे थे। पीछे-पीछे संगत श्री गुरु गोविंद सिंह का गुणगान करते चल रहे थे।

तख्त साहिब के आसपास की गलियां धार्मिक भजनों से गूंज रहीं थीं। दस दिनों तक तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से अहले सुबह निकलनेवाली प्रभातफेरी का समापन 18 जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी से होगा। 19 जनवरी की दोपहर एक बजे गायघाट गुरुद्वारा से निकला नगर कीर्तन शाम छह बजे तक तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचेगा। 20 जनवरी को तख्त श्री हरिमंदिर में मुख्य समारोह तथा रात में दशमेश गुरु का प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा।

एक ओंकार सतनाम ...से गूंजी गुरु की नगरी

शनिवार की सुबह तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से अशोक राजपथ पर निकली प्रभातफेरी में एक ओंकार सतनाम..., वाहो-वाहो गोविंद सिंह..., सच्चे लाल गोविंद लाल..., वाहि गुरु वाहि गुरु..., बोले सो निहाल, सत श्री अकाल... भजनों से पूरा मार्ग को गूंजायमान रहा। प्रभातफेरी में शामिल स्थानीय कीर्तनी जत्था द्वारा शबद कीर्तन कर श्री गुरु गोविंद की महिमा का गुणगान किया गया।

प्रभातफेरी के छोटी पटनदेवी से बारा गली स्थित सरदार तेजेंद्र सिंह बग्गा व सरदार इंद्रजीत सिंह बग्गा के आवास पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। पंच-प्यारों को फूल माला पहना कर उन्हें चादर ओढ़ाकर स्वागत किया गया। प्रभातफेरी में शामिल बाललीला गुरुद्वारा के कार सेवक प्रमुख बाबा गुरविंदर सिंह उर्फ गुल्ला बाबा, तख्त श्री हरिमंदिर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह हित, महासचिव सरदार महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, कथावाचक सुखदेव सिंह, प्रेम सिंह का भी स्वागत किया गया। भजन गायकों में गुर सिमरन सिंह, बबलू सिंह, रॉली वीर, प्रभाकर श्रभ्वास्तव, गुरमीत सिंह, नवनीत सिंह, ऋषभ सिंह समेत अन्य थे।

रविवार को प्रभातफेरी जाएगी दानापुर व चितकोहरा

रविवार की भोर तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब से निकली प्रभातफेरी हांडी साहिब गुरुद्वारा दानापुर जाएगी। वहां दर्शन कर गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा गोविंद नगर चितकोहरा दर्शन कर वापस तख्त साहिब पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी