पटना विश्‍वविद्यालय में नामांकन के लिए पहले दिन दो हजार से अधिक रजिस्‍ट्रेशन, सर्वर धीमा रहने से हुई परेशानी

Patna University Admission आवेदन प्रक्रिया अंतिम रूप से 20 अगस्त तक चलेगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए विवि प्रशासन सत्र 2021-22 के लिए पहली बार इंट्रेंस टेस्ट नहीं होगा। आवेदन के लिए छात्रों को 11 सौ रुपये आनलाइन डेबिड कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा कराना होगा।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:30 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:30 AM (IST)
पटना विश्‍वविद्यालय में नामांकन के लिए पहले दिन दो हजार से अधिक रजिस्‍ट्रेशन, सर्वर धीमा रहने से हुई परेशानी
पटना विश्‍वविद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Patna University Admission News: पटना विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन के लिए रविवार से आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन 2225 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसमें 950 ने अपना आवेदन फॉर्म भरा है, जबकि 450 ने फीस का भुगतान किया। बताया जाता है कि एक अगस्त से आनलाइन आवेदन आरंभ होना था। रात 12 बजे के बाद की जगह सुबह 10:30 बजे के बाद यह आनलाइन आवेदन भराने का कार्य आरंभ हुआ। सर्वर धीमा होने के कारण भी काफी छात्र-छात्राओं को फॉर्म भरने में परेशानी हुई। यह आवेदन प्रक्रिया अंतिम रूप से 20 अगस्त तक चलेगी।

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए विवि प्रशासन सत्र 2021-22 के लिए पहली बार इंट्रेंस टेस्ट नहीं होगा। आवेदन के लिए छात्रों को 11 सौ रुपये आनलाइन, डेबिड कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा कराना होगा। एक ही आवेदन से छात्र सभी कालेजों के अतिरिक्त रेगुलर, सेल्फ फीनांस व व्यवसायिक कोर्स में नामांकन के योग्य होंगे।

इन कोर्स में लिया जा रहा आवेदन

डीएसडब्ल्यू प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि तीन वर्षीय स्नातक नियमित पाठ्यक्रम बीए, बीएससी एवं बी काम, सेल्फ फीनांस सह व्यावसायिक पाठ्यक्रम बी काम, बीसीए, बीबीए, बीए इन मास कम्युनिकेशन, बीए इन सोशल वर्क, बीएससी इन बायोटेक्नोलाजी, बीए इन फंक्शनल इंग्लिस, बीएससी इन पर्यावरण विज्ञान में नामांकन के लिए आवेदन लिया जा रहा है।

इन कालेजों में होगा नामांकन

पटना साइंस कालेज, पटना कालेज, वाणिज्य महाविद्यालय, बीएन कालेज, पटना आर्ट कालेज, मगध महिला कालेज के नियमित, सेल्फ फीनांस एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन होगा।

किस कोर्स में कितनी सीटें

बीए : 1650, बीएससी : 1206, बीकॉम : 775, व्यावसायिक पाठ्क्रम- बीसीए : 160, बीबीए : 240, बीएमसी : 60, बैचलर आफ सोशल वर्क : 60, बायोटेक : 60, पर्यावरण विज्ञान : 30, फंक्शनल इंग्लिश : 30 950 छात्र-छात्राओं ने भरा आवेदन फॉर्म 450 ने किया फीस का भुगतान 20 अगस्त तक कर सकते है आनलाइन आवेदन पटना विवि के सभी कालेजों होना है नामांकन एक आवेदन सभी संकाय में नामांकन के लिए पर्याप्त 11 सौ रुपये फीस आनलाइन जमा कराना होगा

chat bot
आपका साथी