दिसंबर तक बिहार सरकार का मिशन पूरा होने की बढ़ी उम्‍मीद, 18 दिन में ही पा ली है ये कामयाबी

अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि हर महीने एक करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हर हाल में हासिल किया जाएगा। यदि किसी दिन टीके की कमी से कम टीकाकरण होता है तो कमी के अनुपात में अगले दिन दोगुने से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 07:59 AM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 07:59 AM (IST)
दिसंबर तक बिहार सरकार का मिशन पूरा होने की बढ़ी उम्‍मीद, 18 दिन में ही पा ली है ये कामयाबी
बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार । फाइल फोटो

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Corona Virus Vaccination Update News: बिहार में छह महीने में छह करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लेने की उम्‍मीद बढ़ती दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अब तक राज्‍य में दो करोड़ से अधिक लोग टीके की डोज ले चुके हैं। यह स्थिति तब है जब अभी टीके की आपूर्ति मांग के अनुरूप नहीं हो रही है। अगस्‍त-सितंबर से वैक्‍सीन की आपूर्ति में बाधा खत्‍म होने की उम्‍मीद है। इसके बाद टीकाकरण अभियान और अधिक रफ्तार पकड़ लेगा। फिलहाल तो एक जुलाई से शुरू हुए टीकाकरण महाभियान के महज 18 दिन में छह हजार से अधिक केंद्रों पर 48 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

हर महीने एक करोड़ टीकाकरण करने का लक्ष्‍य

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ ही विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि हर महीने एक करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हर हाल में हासिल किया जाएगा। यदि किसी दिन टीके की कमी से कम टीकाकरण होता है तो कमी के अनुपात में अगले दिन दोगुने से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी लगातार कोरोना संक्रमण और टीकाकरण की स्थिति की मानीटरिंग कर रहे हैं।

रविवार को 1.70 लाख को मिली वैक्सीन की डोज वैक्सीन लेने वालों की संख्या 2.08 करोड़ के पार 

कोविन पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार विगत 18 दिन में बिहार में 48,02,228 लोगों का टीकाकरण किया गया। सर्वाधिक टीका युवा आबादी यानी 18-45 उम्र वालों को दिए गए हैं। बता दें कि बिहार में नौ मई से 18 जुलाई के बीच 18-45 उम्र के 95,72,227 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इनमें सर्वाधिक टीके एक जुलाई से 18 जुलाई के बीच दिए गए।

रविवार 18 जुलाई को राज्य में रात नौ बजे तक 1.70 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका था। टीकाकरण रात को भी जारी रहेगा। पटना में आज 24,086 लोगों को टीके दिए गए। जबकि अन्य प्रमुख जिले में मुजफ्फरपुर में 3684, पूर्वी चंपारण में 24,764, दरभंगा में 12,882, भागलपुर में 13,518, टीके दिए गए। हालांकि पोर्टल के अनुसार रविवार को लखीसराय, अरवल, मधेपुरा और सिवान में टीकाकरण नहीं हो सका। राज्य में अब टीका लेने वालों की संख्या 2,08,95,340 हो गई है। अब तक 1,77,45,470 को पहली, जबकि 31,49,870 को दोनों डोज दी जा चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी