मोहम्मद साहब की शिक्षा से सभी समस्याओं का समाधान संभव

ईद मिलादुन्नबी आज काफिला में उमड़े अकीदतमंद।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:35 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:35 PM (IST)
मोहम्मद साहब की शिक्षा से सभी समस्याओं का समाधान संभव
मोहम्मद साहब की शिक्षा से सभी समस्याओं का समाधान संभव

- ईद मिलादुन्नबी आज, काफिला में उमड़े अकीदतमंद

- मंगल तालाब स्थित उर्दू मैदान में देर रात तक चला सीरत कांफ्रेंस

- आज नातिया मुशायरा और कल महिलाओं का सीरत कान्फ्रेंस जागरण संवाददाता, पटना सिटी : इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की जयंती मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी के रूप में हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाएगी। इसे लेकर राजधानी के विभिन्न खानकाहों, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा सीरत कांफ्रेंस, नातिया मुशायरा व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सोमवार को अंजुमन ए मोहम्मदिया की ओर से पश्चिमी दरवाजा के समीप से हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने काफिला निकाला। शाहगंज स्थित खानकाह दीवान शाह आरजानी में 21वीं सदी की समस्या और मोहम्मद साहब की शिक्षा का महत्व विषय पर सेमिनार आयोजित हुआ। इसमें शामिल शिक्षाविदों ने सभी समस्याओं का समाधान मोहम्मद साहब की शिक्षा से संभव बताया। जुमन ए मोहम्मदिया द्वारा आयोजित काफिला का शुभारंभ सज्जानशी सैयद शाह मिस्बाहुल हक इमादी की दुआ से हुआ। विभिन्न इलाकों से यहां काफिला पहुंचा। हजारों की संख्या में लोग अशोक राजपथ के रास्ते नाचते-गाते हुए शहीद भगत सिंह चौक होते हुए मंगल तालाब स्थित उर्दू मैदान पहुंचे। यहां हुई सीरत कांफ्रेंस देर रात तक चली। खानकाह दीवान शाह आरजानी में आयोजित सेमिनार में शिक्षाविद डा. रेहान गनी, अहमद जावेद, तहसीन रजा रजवी, दलजीत सिंह, बी के मिश्रा समेत अन्य ने मोहम्मद साहब के जीवन, दर्शन एवं शिक्षा पर विस्तार से अपनी बातें रखीं। उन्होंने मोहम्मद साहब की शिक्षा को व्यवहारिकता में लाने पर बल दिया।

आज मोहम्मद साहब के मूए मुबारक का दर्शन

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे खानकाह मुनएमिया मीतन घाट में मोहम्मद साहब के मूए मुबारक का दर्शन कराया जाएगा। यह जानकारी सज्जादानशी सैयद शाह डा. शमीम अहमद मुनएमी ने दी। उन्होंने बताया कि एक घंटा तक लोग मूए मुबारक के दर्शन कर सकते हैं। वहीं, खानकाह इमादिया मंगल तालाब के सज्जादानशी सैयद शाह मिस्बाहुल हक इमादी ने बताया कि मंगलवार की सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक पुरुष और दोपहर तीन बजे से लेकर शाम पांच बजे तक महिला अकीदतमंदों को मूए मुबारक का दर्शन कराया जाएगा। वहीं, अंजुमन ए मोहम्मदिया के अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद, महासचिव मेराज जेया, मो. साबिर अली ने बताया कि मंगलवार को मंगल तालाब स्थित उर्दू मैदान में नातिया मुशायरा और बुधवार को महिलाओं द्वारा सीरत कान्फ्रेंस आयोजित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी