बिहार में एनडीए के खिलाफ सहयोगी मंत्री सहनी ने खोला मोर्चा, कहा- मांझी को भी नहीं मिला उचित स्थान

पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सहयोगी दलों की बात नहीं सुनी जाती। उन्होंने राजग विधायक दल की बैठक का बहिष्कार तक कर दिया। हालांकि उन्होंने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:39 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:39 PM (IST)
बिहार में एनडीए के खिलाफ सहयोगी मंत्री सहनी ने खोला मोर्चा, कहा- मांझी को भी नहीं मिला उचित स्थान
पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री अध्यक्ष जीतनराम मांझी। जागरण आर्काइव।

राज्य ब्यूरो, पटना : विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के अध्यक्ष व पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सहयोगी दलों की बात नहीं सुनी जाती। उन्होंने राजग विधायक दल की बैठक का बहिष्कार तक कर दिया। हालांकि सहनी ने इस्तीफे से इनकार किया और कहा कि अपने पैर पर कुल्हाड़ी कौन मारता है! वह सोमवार को अपने सरकारी आवास पर प्रेस कान्फ्रेंस में बोल रहे थे। 

सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में सभी सहयोगी दल आमंत्रित थे। मुकेश सहनी ने कहा कि चार दलों के सहयोग से राजग बना है पर आते हैं सिर्फ दो पार्टियों के नाम। जीतन राम मांझी इतने वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन उन्हें भी उचित स्थान नहीं दिया गया है।

एक प्लेटफार्म हो जहां सब रख सकें अपनी बात

उन्होंने कहा कि राजग में एक प्लेटफार्म होना चाहिए, जहां सहयोगी अपनी बात रख सकें। सहनी ने इस्तीफे से इनकार किया। कहा कि सरकार गिराना मकसद नहीं, जो गलत हो रहा है, उसे बताना उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सिर्फ पालिसी (नीति-योजना) बनाने से नहीं होगा, बल्कि उसे लागू भी करना होगा। अफसर यदि इनकार करते हैं तो ऐसे लोगों की पहचान करनी चाहिए। बता दें कि सहनी की प्रेस कान्फ्रेंस में पार्टी का एक भी विधायक मौजूद नहीं था। 

मल्लाहों से डर गए यूपी के सीएम योगी

इसके पहले सहनी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि योगी को पीएम मोदी की बात पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम मल्लाहों से डर गए और उन्होंने बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती हमें रोकने के लिए कर दी। बिहार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि अगर हमें यूपी में रोका जाएगा तो हम अपने राज्य में भी योगी को रोकेंगे। 

chat bot
आपका साथी