अब एम्स में 125 सीटों पर होगी एमबीबीएस की पढ़ाई

नलिनी रंजन पटना। अखिल भारतीय आयुíवज्ञान संस्थान (एम्स) पटना में अब 125 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 01:52 AM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 01:52 AM (IST)
अब एम्स में 125 सीटों पर होगी एमबीबीएस की पढ़ाई
अब एम्स में 125 सीटों पर होगी एमबीबीएस की पढ़ाई

नलिनी रंजन, पटना। अखिल भारतीय आयुíवज्ञान संस्थान (एम्स) पटना में अब 125 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई होगी। सामान्य वर्ग के आíथक रूप से कमजोर छात्रों को 10 फीसद आरक्षण व्यवस्था देने के बाद 2020 से केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है। पहले एम्स पटना में 100 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई होती थी। केंद्र सरकार ने समान वर्ग के आíथक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को 10 फीसद आरक्षण दिया है, इसको एडजेस्ट करने के लिए संस्थान में 25 सीटों बढ़ाई गई हैं। पहली बार एम्स में भी नामाकन नीट के माध्यम से हो रहा है। इसके तहत छह नवंबर तक छात्रों को अपना च्वाइस लॉक करा देना है। आठ एवं नौ नवंबर को कागजात जाच एवं नामाकन प्रक्रिया होगी। संस्थान में तीन चरणों में नामाकन प्रक्रिया नवंबर तक पूरी की जाएगी। इसके बाद दिसंबर से संस्थान में कक्षाएं आरंभ होंगी। एम्स पटना के डीन डॉ. उमेश भदानी ने बताया कि च्वाइस फिलिंग 6 नवंबर तक करनी है। इसके बाद संबंधित छात्रों का नामाकन लॉक हो जाएगा। 8 नवंबर से संबंधित संस्थानों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। तीन चरणों की नामाकन प्रक्रिया नवंबर तक खत्म हो जाएगी। दिसंबर से कक्षाएं लगेंगी।

-------

अब किस एम्स कितनी सीटें

पटना : 125

गुवाहाटी : 50

रायपुर 125

नई दिल्ली 125

राजकोट 50

बिलासपुर 50

जम्मू 50

देवघर 62

भोपाल 125

नागपुर 125

भुवनेश्वर 125

भटिंडा 125

जोधपुर 125

बीबीनगर 62

गोरखपुर 125

रायबरेली 100

ऋषिकेश 125

कल्याणी 125

chat bot
आपका साथी