बिहार: तीज का निर्जला व्रत रख महिलाओं ने की अखंड सौभाग्य की कामना

बिहार में बुधवार को तीज व्रत के अवसर पर महिलाओं ने अखंड सौभाग्‍य की कामना की। उन्‍होंने भगवान शिव व पार्वती की पूजा की।

By Amit AlokEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 10:04 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 11:04 PM (IST)
बिहार: तीज  का निर्जला व्रत रख महिलाओं ने की अखंड सौभाग्य की कामना
बिहार: तीज का निर्जला व्रत रख महिलाओं ने की अखंड सौभाग्य की कामना
पटना [जेएनएन]। बिहार में तीज को लेकर सुबह से ही जहां बाजारों में चहल-पहल रही, वहीं महिलाओं ने गंगा स्नान कर 24 घंटे का निर्जला व्रत रख शाम में भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्‍होंने अखंड सौभाग्य की कमना की।
तीज के मौके पर पटना के बांसघाट काली मंदिर, राजापुर पुल शिव मंदिर, बोरिंग रोड शिव मंदिर, शिव मंदिर कंकड़बाग आदि विभिन्न शिव मंदिरों में महिलाओं की भीड़ पूजन के दौरान देखने को मिली। भाद्र शुक्ल पक्ष तृतीया बुधवार को महिलाओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर तीज की कथा सुनी। सुहागिन महिलाओं ने सिद्धि योग व सर्वार्थ सिद्धि योग में पूजा अर्चना कर पति की लंबी आयु की प्रार्थना की।
बुधवार के दिन महिलाएं दिन भर निर्जला व्रत कर गोधूलि वेला में पूरे विधि-विधान से भगवान शिव और पार्वती मंदिरों में भव्य श्रृंगार करने के साथ आरती मंगल कर पंडितों को दान-पुण्य किया। मंदिरों में देर शाम तक भजन-कीर्तन का दौर चला, जिसमें महिलाओं ने भाग लिया। तीज व्रत के मौके पर बाजारों में बेलपत्र, धतुर, फूल आदि की मांग भी खूब रही।
chat bot
आपका साथी