दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला

दहेज नहीं मिलने पर फतुहा में विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाले जाने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:55 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:55 PM (IST)
दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला
दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला

संसू, फतुहा: दहेज नहीं मिलने पर फतुहा में विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित जुली के पिता इंद्रमोहन ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है। इंद्रमोहन ने बताया कि जुली की शादी उन्होंने नालंदा के छबिलपुर खर्जमापुर निवासी मिथुन कुमार के साथ की है। उपहार स्वरूप करीब बीस लाख दिये गए। अब जुली केससुराल वाले पुन: डेढ़ लाख रुपये व कार की मांग कर रहे हैं। इसके लिए हमेशा जुली के साथ मारपीट की जाती है। अब उसे घर से भी भगा दिया गया है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामला पारिवारिक है। जाच के बाद कार्रवाई की जाएगी। खरीफ फसलों का अवलोकन करने पहुंची टीम

संसू, बिक्रम: प्रखंड के बघाकोल गाव में सोमवार को बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के 13 प्रशिक्षु एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर की टीम किसानों से मिलने पहुंची। डॉ. महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में टीम ने किसानों के साथ खेतों का भ्रमण किया। प्रगतिशील किसान रामजीत शर्मा के खेत में लगाई गई खरीफ फसलों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया। बीआरबीएन से किसानों को होने वाले नुकसान और मुनाफे के बारे में भी जानकारी दी गई। मौके पर ज्योति कुमारी, पूजा कुमारी, अनिता कुमारी, हिमाशु कुमार, जयंत कुमार, ज्ञान प्रकाश, ज्ञान प्रकाश पाडेय, जीतेंद्र सिंह, अमिताभ कुमार, आलोक कुमार, निखिल कुमार, अनूप कुमार, आदित्य शरण आदि उपस्थित थे। ननिहाल आए हुए युवक की सोन नदी में डूबने से मौत

संवाद सूत्र, बिहटा: थाना क्षेत्र के अमनाबाद गाव में सोमवार की शाम ननिहाल आए युवक की नहाने के दौरान सोन नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान दानापुर थाना क्षेत्र के मानस नया पानापुर निवासी सिकंदर राय के 24 वर्षीय पुत्र टुनटुन राय के रूप में हुई। बताया जाता है कि टुनटुन दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गया था। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने बचाने का भी काफी प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को निकलवाया। सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा राहत कोष के तहत चार लाख रुपये की मुआवजा राशि टुनटुन के स्वजनों को दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी