दहेज के लिए विवाहिता की जलाकर हत्या

थाना क्षेत्र के दरियापुर गाव में दहेज के लिए एक विवाहिता की जलाकर हत्या और शव गायब करने का मामला प्रकाश में आया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 08:54 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 08:54 AM (IST)
दहेज के लिए विवाहिता की जलाकर हत्या
दहेज के लिए विवाहिता की जलाकर हत्या

नौबतपुर। थाना क्षेत्र के दरियापुर गाव में दहेज के लिए एक विवाहिता की जलाकर हत्या और शव गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है। सविता कुमारी के भाई विकास पंडित ने बहन के ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने सविता के पति शैलेश पंडित, ससुर अवधेश पंडित, सास रुक्मीणि देवी, रामपुकार पंडित समेत नौ लोगों को आरोपी बनाया है। थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। सार्वजनिक शौचालय से शराब जब्त

संसू, फुलवारीशरीफ: राष्ट्रीयगंज स्थित सार्वजनिक शौचालय में रखी गई शराब को पुलिस ने सोमवार को जब्त कर लिया। तस्कर वहीं से सप्लाई करते थे। पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची तो शौचालय के बाहर ताला बंद था। जैसे ही ताला तोड़कर पुलिस अंदर घुसी तो 677 बोतल शराब मिली। थानेदार रफीकुर्रहमान ने बताया कि शौचालय पर कब्जा कर शराब रखने वाले तस्कर की पहचान की जा रही है। मसौढ़ी से लोडेड पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार

संस, मसौढ़ी: स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को तड़के पकड़ी गाव के रामभवन यादव के घर छापेमारी कर उसके पुत्र मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक लोडेड पिस्तौल मिला। पुलिस ने बताया कि सोमवार की देर रात गश्ती के दौरान सूचना मिली थी कि मिथिलेश के पास अवैध हथियार है।

धनरुआ में करंट से युवक की मौत

संसू, धनरुआ: बास बिगहा गाव में मंगलवार की सुबह 32 वर्षीय सत्येंद्र प्रसाद की मौत करंट लगने से हो गई। स्वजनों ने अप्राकृतिक मौत की एफआइआर दर्ज कराई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि सत्येंद्र सुबह में खेत घूमने गए थे। इसी बीच नंगे तार की चपेट में आ गए।

chat bot
आपका साथी