बिहार की राजधानी पटना में आमद घटने से आम हुआ खास, लगाया शतक

Mango News बिहार की राजधानी पटना में आम खास हो गया है। खुदरा बाजार में इसका भाव 80 से 100 रुपये किलो पर पहुंच गया है। जब आम का सीजन शुरू हुआ था तो खुदरा में आम का भाव 160 रुपये किलो था।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 04:57 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 04:57 PM (IST)
बिहार की राजधानी पटना में आमद घटने से आम हुआ खास, लगाया शतक
पटना में आमद कम होने से आम महंगा हो गया है। प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना : आमद घटने से आम अब खास हो गया है। खुदरा बाजार में इसका भाव 80 से 100 रुपये किलो पर पहुंच गया है। जब आम का सीजन शुरू हुआ था तो खुदरा में आम का भाव 160 रुपये किलो था। आमद बढ़ने पर थोक मंडी में यह 28 रुपये किलो तक नीचे आया था लेकिन अब फिर इसका भाव तेजी से बढ़ा है। 

आम अब खास हो गया है। शुरुआत में थोक मंडी में आम का भाव 100 रुपये था और यह खुदरा में 120 से 160 रुपये किलो तक बिका। आमद जैसे-जैसे बढ़ी आम का भाव नीचे आता गया। मई के पहले सप्ताह में आम का न्यूनतम थोक भाव 28 रुपये किलो तक आ गया था। इसका अधिकतम भाव 32 रुपये किलो रहा। खुदरा में यह न्यूनतम 40 रुपये और अधिकतम 50 रुपये था। थोक फल मंडी बाजार समिति के मंडीदार राकेश कुमार ने कहा कि अब बिहार में आम नहीं है। उत्तर प्रदेश से कुछ-कुछ आमद हो रही है।

आमद 15 से 20 टन ही रह गई

मालदह और चौसा की ही आमद है। अन्य कोई आम नहीं है। उन्होंने कहा कि मई में 250 से 300 टन तक आम प्रतिदिन मंडी में आया लेकिन अब आम की आमद 15 से 20 टन ही रह गई है। सप्ताह में दो से तीन दिन ही ट्रक आ रहा है। आमद कम होने से थोक मंडी में आम का भाव 55 से 65 रुपये प्रति किलो है जबकि खुदरा में यह 80 से 100 रुपये किलो पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि आम अब कुछ ही दिन मिल सकेगा। वजह यह कि उत्तर प्रदेश में सहारनपुर सहित कुछ ही जगहों पर आम है, लेकिन देश भर में मांग बनी हुई है। इसलिए मंडी के व्यापारी जितना मंगाना चाहते हैं, उतना मिल नहीं रहा है। एक सप्ताह से दस दिन में आम की उपलब्धता नहीं रह पाएगी।

chat bot
आपका साथी