बिहार में सुबह-सुबह बड़ी वारदात- RJD नेता पर सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत नाजुक

बिहार के गोपालगंज में रविवार को युवा आरजेडी के जिला महासचिव को अज्ञात अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मार दी। घटना के बाद अपराधी भागने में सफल रहे।

By Amit AlokEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 09:01 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 10:55 PM (IST)
बिहार में सुबह-सुबह बड़ी वारदात- RJD नेता पर सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत नाजुक
बिहार में सुबह-सुबह बड़ी वारदात- RJD नेता पर सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत नाजुक

गोपालगंज [जेएनएन]। बिहार में रविवार की सुबह बड़ी वारदात हुई। गाेपालगंज के थावे बाजार स्थित स्टेशन रोड में मॉर्निंग वॉक के दौरान युवा राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के जिला महासचिव मुन्‍ना श्रीवास्‍तव पर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वारदात के बाद अपराधी बाइक से भागने में सफल रहे। गोली लगने से घायल आरजेडी नेता की हालत गंभीर है। उन्‍हें बेहतर इलाज के लिए गाेपालगंज सदर अस्पताल ने गोरखपुर रेफर कर दिया है। इस बीच आरजेडी के जिलाध्यक्ष रियाजुल हक राजू ने घटना की निंदा की है।

मॉर्निंग वॉक के दौरान मारी गोली

मिली जानकारी के अनुसार थावे के विदेशी टोला निवासी मुन्‍ना उर्फ रंजीत श्रीवास्तव मॉर्निंग वॉक करने स्टेशन रोड की तरफ गये थे। तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधी उनके सामने आ गए। उन्‍होंने सामने से चार गालियां चलाईं, जिनमें एक मुन्‍ना को लग गई। वारदात के बाद अपराधी फरार हो गए।

घायल आरजेडी नेता की हालत नाजुक

घटना रविवार की सुबह करीब 5.30 बजे की है। गोली लगने के मुन्ना श्रीवास्तव जमीन पर गिर पड़े। स्‍थानीय लोगों ने उन्‍हें गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक देखकर उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

बयान लेने गोरखपुर भेजी गई पुलिस

घटना की बाबत एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि घायल का बयान लेने के लिए एक पुलिस टीम गोरखपुर भेज दी गई है। बयान के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा। हालांकि, पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हो सकता है। घायल आरजेडी नेता जमीन की खरीद-बिक्री से भी जुड़े रहे हैं।

chat bot
आपका साथी