रसोई गैस की फिर बढ़ी कीमत, घरेलू और कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में बड़ा इजाफा

रसोई गैस की कीमत में वृद्धि कर उपभोक्ताओं की परेशानी और बढ़ा दी है। 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ गई है। इसी तरह से 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भी 97 रुपये की वृद्धि की गई है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 03:02 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 03:02 PM (IST)
रसोई गैस की फिर बढ़ी कीमत, घरेलू और कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में बड़ा इजाफा
गैस की कीमत बढ़ने से उपभोक्ताओं की परेशानी और बढ़ा दी है।

जागरण संवाददाता, पटना : सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने रसोई गैस की कीमत में वृद्धि कर उपभोक्ताओं की परेशानी और बढ़ा दी है। 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ गई है। इसी तरह से 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भी 97 रुपये की वृद्धि की गई है। नई दरें एक मार्च से प्रभावी हो गई हैं। जनवरी से अब तक महज 60 दिनों में घरेलू रसोई गैस की कीमत में चौथी बार वृद्धि की गई है। 

25 फरवरी को ही रसोई गैस की कीमत में वृद्धि की गई थी। महज चार दिन बार ही फिर रसोई गैस की कीमत बढ़ा दी गई है। 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 892.50 रुपये से बढ़कर 917.50 रुपये हो गई है। इसकी कीमत में 25 रुपये की वृद्धि हुई है। इसी तरह से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1713.00 रुपये से बढ़कर 1810.00 रुपये हो गई है। इसकी कीमत में 97 रुपये की वृद्धि की गई है। पांच किलो वाले छोटू सिलेंडर की कीमत भी अब तक 330.00 रुपये थी जो बढ़कर 339.00 रुपये हो गई है। जनवरी की तुलना में 14.2 किलो वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 125 रुपये, जबकि19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 271.50 रुपये महंगा हो गया है। 

कीमत और वृद्धि

01 जनवरी 2021

14.2 किलो : 792.50 रुपये

19 किलो: 1538.50 रुपये

05 किलो:294.00 रुपये

02 जनवरी 2021

14.2 किलो:792.50 रुपये-वृद्धि नहीं

19 किलो:1733.00 रुपये+194.50 रु

05 किलो:294.00 रुपये-वृद्धि नहीं

04 फरवरी 2021

14.2 किलो:817.50 रुपये+25 रुपये

19 किलो:1727.00 रुपये-04 रुपये 

05 किलो:303.00 रुपये+09 रुपये

15 फरवरी 2021

14.2 किलो:867.50 रुपये+50 रुपये

19 किलो:1717.50 रुपये+9.50 रुपये

05 किलो:321.00 रुपये+18 रुपये

25 फरवरी 2021

14.2 किलो:892.50 रुपये+25 रुपये

19 किलो:1713.00 रुपये-4.50 रु

05 किलो:330.00 रुपये+09 रुपये

एक मार्च 2021

14.2 किलो:917.50 रुपये+25 रुपये

19 किलो: 1810.00 रुपये+97 रुपये

05 किलो:339.00 रुपये+09 रुपये

chat bot
आपका साथी