बेगूसराय में ब्वॉयफ्रेंड से शादी के बाद कोर्ट पहुंची प्रेमिका, प्रेमी फरार अब घरवाले भी रखने से कर रहे इनकार

बिहार के बेगूसराय में प्रेम प्रसंग के एक मामले में प्रेमिका का कहना है कि 12 वर्षों से जिससे मैंने प्यार किया उसके साथ शादी की। लेकिन अब उसके पिता ने ही ऐसा काम कर दिया है जिसकी वजह से उसका प्रेमी भागा-भागा फिर रहा है।

By Rahul KumarEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:43 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:43 AM (IST)
बेगूसराय में ब्वॉयफ्रेंड से शादी के बाद कोर्ट पहुंची प्रेमिका, प्रेमी फरार अब घरवाले भी रखने से कर रहे इनकार
बेगूसराय में शादी के बाद कोर्ट पहुंची प्रेमिका। सांकेतिक तस्वीर

छौड़ाही (बेगूसराय),संवाद सहयोगी। बेगूसराय में प्रेम प्रसंग का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है। जिले में एक प्रेमिका अपने 12 वर्ष पुराने ब्वायफ्रेंड के साथ रहना चाहती है लेकिन उसका आरोप है कि उसके पिता ने ही उसके पति(प्रेमी) पर अपहरण का केस करा दिया। प्रेमिका का कहना है कि केस दर्ज होने के बाद मेरे पति(प्रेमी) भागे-भागे फिर रहे हैं। प्रेमी के फरार होने के बाद अब लड़की के घर वाले भी उसे रखने को तैयारी नहीं हैं। घर वालों की नाराजगी और प्रेमी के फरार होने के बाद प्रेमिका को अब कोर्ट से न्याय की उम्मीद है। 

'12 साल से चल रहा है अफेयर'

दरअसल पूरा मामला छौड़ाही के ओपी क्षेत्र के अमारी पंचायत के पीरनगर गांव से जुड़ा है। खबर के मुताबिक गांव के पवन दास की बेटी सविता कुमारी का कहना है कि वो घर के सामने रहने वाले राम दास से 12 वर्षों से प्यार करती है। पिछले 24 अप्रैल को सविता अपने ब्वायफ्रेंड से मिलने दिल्ली चली गई। सविता के मुताबिक राम दास से उसने शादी कर ली और वे दोनों खुशी-खुशी रहने लगे। गांव में इसको लेकर पंचायत बैठी। सविता के कहना है कि पंचायत ने मेरे पति (प्रेमी राम दास) और माता-पिता पर जुर्माने का फरमान सुनाया। उसके बावजूद भी सविता और राम दास सकुन की जिंदगी जी रहे थे। सविता का कहना है कि घटना के चार महीने बाद अगस्त में उसके पिता ने सविता के पति (प्रेमी) राम दयाल दास और उसके परिवार पर छौड़ाही ओपी में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी। 

माता-पिता के पास पहुंचाने का आदेश

सविता के मुताबिक अपरहण की प्राथमिकी की जानकारी मिलने के बाद वो शनिवार को डीएसपी मंझौली के सामने हाजिरी हुई। जिसके बाद कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया गया। कोर्ट में सविता ने सारी बातें बताईं और स्वजनों के साथ रहने की बात कही। जिसके बाद न्यायालय ने सविता को उसके माता-पिता के पास पहुंचाने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस सविता को लेकर उसके माता-पिता के पास पहुंची लेकिन स्वजनों ने सविता को घर में रखने से साफ मना कर दिया। पुलिस का कहना है कि माता-पिता किसी भी कीमत पर लड़की को रखने को तैयार नहीं हैं, इसकी जानकारी कोर्ट की दी जाएगी। उसके बाद कोर्ट का जो भी अगला फैसला होगा उस पर अमल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी