बदले-बदले नजर आए चिराग पासवान- राहुल गांधी की खूब की तारीफ, NDA पर कसा तंज

लोजपा सांसद चिराग पासवान ने एनडीए पर तंज कसा है तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है। जानिए चिराग ने क्या कहा है....

By Kajal KumariEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 20 Dec 2018 12:33 PM (IST)
बदले-बदले नजर आए चिराग पासवान- राहुल गांधी की खूब की तारीफ, NDA पर कसा तंज
बदले-बदले नजर आए चिराग पासवान- राहुल गांधी की खूब की तारीफ, NDA पर कसा तंज

पटना, जेएनएन। चिराग पासवान ने जहां भाजपा को ट्वीट कर चेताया है कि फिलहाल बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मानपूर्वक तरीके से दूर करें तो वहीं उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा है कि 'मेरा मानना है कि राहुल गांधी में काफी कुछ बदलाव आया है। कांग्रेस बहुत समय के बाद जीती है।

चिराग ने राहुल गांधी की आलोचना करने वालों से कहा है कि अगर वो अच्छा परफॉर्म करते हैं तो उनकी तारीफ भी करनी चाहिए। सिर्फ आलोचना करना ठीक नहीं। चिराग ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों और बेरोजगारों के लिए आवाज उठायी है और हम धर्म और संप्रदाय को मुद्दा बनाकर बैठे हैं।

चिराग ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हम एक बार फिर सोचें और विकास को मुद्दा बनाएं ना कि धर्म और संप्रदाय को। 

ट्वीट कर भाजपा को चेताया था

इससे पहले ट्वीट करके चिराग पासवान ने भाजपा को चेताया था और ट्वीट किया था, 'टीडीपी और रालोसपा के जाने के बाद एनडीए गठबंधन नाजुक मोड़ से गुजर रहा है। ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फिलहाल बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मानपूर्वक तरीके से दूर करें।'

इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा है, 'गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओ से मुलाक़ात हुई परंतु अभी तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पायी है। इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुकसान भी हो सकता है।'

राम मंदिर का मुद्दा एनडीए का नहीं, भाजपा का है

पासवान ने अपने सहयोगी दल भाजपा को एक कड़ा मैसेज देते हुए कहा कि राम मंदिर का मुद्दा एनडीए का नहीं, भाजपा का है। अब समय थोड़ा सुधार का है। उन्होंने कहा कि इन तीन राज्यों के चुनाव से पहले राम मंदिर का मुद्दा असली मुद्दों पर हावी हो गया था, एनडीए का एजेंडा 'विकास का मैसेज' गड़बड़ा गया।

पासवान ने कहा, 'राम मंदिर भाजपा का एजेंडा है और उन्हें पूरी छूट है इसे उठाने की। लेकिन जब यह मुद्दा आम आदमी से जुड़े दूसरों मुद्दों पर हावी होने लगे तो इस पर दोबारा काम करने की जरूरत है। इसे इतनी प्रमुखता नहीं दी जानी चाहिए कि दूसरे मुद्दे दब जाएं।'

chat bot
आपका साथी