CoronaVirus Bihar Update: फिर मिले 242 नए मामले, 23 मौतों के साथ 3807 हुआ आंकड़ा

CoronaVirus Bihar News Update बिहार में कोरोना के आंकड़े 242 नए मरीजों व 23 मौतों के साथ 3807 हो चुके हैं। हालात की पल-पल की जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Amit AlokEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 08:31 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 08:22 AM (IST)
CoronaVirus Bihar Update: फिर मिले 242 नए मामले, 23 मौतों के साथ 3807 हुआ आंकड़ा
CoronaVirus Bihar Update: फिर मिले 242 नए मामले, 23 मौतों के साथ 3807 हुआ आंकड़ा

पटना, जागरण टीम। LIVE CoronaVirus Bihar News Update: बिहार में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा रविवार को 242 नए मामलों के साथ 3807 हो गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 102 संक्रमित कोरोना के चंगुल से बाहर आए हैं। राज्‍य में कोरोना से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है।

रविवार को अब तक मिले 242 नए मरीज

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अब तक 242 नए मामले मिले हैं।

मुंगेर डीएम के दो बॉडीगार्ड कोरोना पॉजिटिव

बिहार के मुंगेर जिले में डीएम राजेश मीणा के दो बॉडीगार्ड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद हड़कंप मच गया है। बॉडीगार्ड के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब डीएम की भी कोरोना जांच होगी। विदित हो कि इसके पहले बिहार के एक डीएम को कोरोना पॉजिटिव पायया जा चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बख्तिायारपुर स्थित पैतृक आवास पर तैनात चार सुरक्षाकर्मी को कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है।

शनिवार  को मिले थे 206 संक्रमित मरीज

शनिवार को पटना से तीन पॉजिटिव मिले। अन्‍य जिलों की बात करें तो दरभंगा से 18, जहानाबाद से 13, सारण से 14, किशनगंज से 10, अररिया से 9, मधेपुरा से 7,  कैमूर से 7, अरवल से 2, भागलपुर 3, नवादा से 2, मुजफ्फरपुर से 14, समस्तीपुर से 2, शेखपुरा से 17, प.चंपसरण से 3, पू. चंपारण से 3, रोहतास से 3, भोजपुर से 15, सिवान से 8, गया से 5,  शिवहर से 2,  मुंगेर से 6, बेगूसराय से 19, सहरसा से 3, बक्सर से 2, वैशाली, नालंदा, खगड़यिा, जमुई, सीतामढ़ी से 1-1 संक्रमित मिले।

अब तक 1520 स्‍वस्‍थ, 23 की मौत

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 181 कोरोना संक्रमित इस बीमारी से मुक्त हुए हैं। जिसके बाद राज्य में स्वस्थ होने वालों की संख्या 1520 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को दो और मौतों के साथ मौत का आंकड़ा 23 हो गया है।

chat bot
आपका साथी