Highlights Bihar Unlock Updates: बिहार में अनलॉक-2 का ऐलान, गृह विभाग ने जारी की गाइडलाइन

Highlights Bihar Unlock Updates बिहार में अनलॉक-2 को लेकर फैसला लेने के लिए आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद पूरी गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इसके पहले मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर अनलॉक- 2 की घोषणा की।

By Amit AlokEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:30 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 01:46 PM (IST)
Highlights Bihar Unlock Updates: बिहार में अनलॉक-2 का ऐलान, गृह विभाग ने जारी की गाइडलाइन
बिहार में अनलॉ‍क के दौरान दिन में चलेंगे सार्वजनिक वाहन। फाइल तस्‍वीर।

पटना,  ऑनलाइन डेस्‍क। Highlights Bihar Unlock Updates बिहार में आज अनलॉक- 1 का अं‍तिम दिन है। बुधवार से अनलॉक- 2 की शुरुआत होने जा रही है। इसकी गाइडलाइन तय करने के लिए आपदा  प्रबंधन समूह की बैठक हुई। इसके पहले मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलाधिकारियों व अन्‍य वरीय अधिकारियों से जो फीडबैक लिया था। बुधवार से एक सप्‍ताह तक के लिए लागू अनलॉक- 2 की नई गाइडलाइन के तहत अब दुकानें 12 घंटे तक खुलेंगी। वहीं सरकारी कार्यालय पांच बजे तक खोले जा सकेंगे। यह दो बड़ी राहत बिहारवासियों को सरकरा की ओर से दी गई है। 

Highlights Bihar Unlock Updates:

01:45 बजे: गृह विभाग ने अनलॉक- 2 की पूरी गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत बड़ी तो नहीं, पर थोड़ी सी राहत जरूर  दी गई है। आइए देखते हैं पूरी गाइडलाइन....

12:50 बजे: मुख्‍यमंत्री की घोषणा के बाद अब अनलॉ‍क- 2 पूरी गाइडलाइन की प्रतीक्षा की जा रही है। इसकी घोषणा आज ही गृह विभाग करेगा।

12:20 बजे: मुख्‍यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के बाद अगले एक सप्ताह तक लिए से 22 जून तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अनलॉ‍क जारी रहेगा। इस दौरान सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय शाम पांच बजे तक खुलेंगे। दुकानें सायं छह बजे तक खुली रहेंगी। रात्रि कर्फ्यू अब रात्रि आठ बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा।

11:55 बजे: बिहार में अनलाक 2 में सरकारी और गैरसरकारी कार्यालय पांच बजे तक खुले रहेंगे। वहीं दुकानें शाम छह बजे तक खुलेंगी। 

11:30 बजे: हफलहान शिक्षण संस्‍थान बंद ही रहेंगे। बिहार के शिक्षा मंत्री ने पहले ही इसके संकेत दिए हैं। अगर कोरोना संक्रमण कम होता रहा तो शिक्षण संस्‍थान जुलाई से खोले जाने की उम्‍मीद है।

11:00 बजे: अनालॉ‍क- 2 की गाइडलाइन तय करने के लिए आपदा प्रबंधन समू‍ह की बैठक शुरू हो गई है। इसकी  अध्‍यक्षता मुख्य सचिव कर रहे हैं। इसमें स्वास्थ्य व आपदा प्रबंधन सहित कई विभागों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मौजूद हैं। बैठक में अनलॉक 2 की  गाइडलाइन तय की जाएगी।

10:30 बजे: अनलॉक- 2 में दुकानों के खुलने के समय में राहत की उम्‍मीद की है। दुकानें रोजाना भी खोली जा सकतीं हैं।

10:00 बजे: अनलॉक- 2 में सभी सरकारी और निजी गाडि़यां पहले की तरह हीं 50 फीसद क्षमता के साथ चलती रहेंगी, ऐसा माना जा रहा है। कोरोना से बचाव के प्रोटोकॉल के पालन के लिए यह जरूरी है।

यह भी पढ़ें: Bihar Unlock 2 Guidelines: नाइट कर्फ्यू की अवधि घटी, गया में एक सप्‍ताह तक यह रहेगी व्‍यवस्‍था

chat bot
आपका साथी