बिना लाइसेंस लिए प्रतिमा स्थापित करने पर होगी कार्रवाई
सरस्वती पूजा को लेकर शनिवार को मसौढ़ी थाने में शांति समिति की बैठक हुई।
मसौढ़ी : सरस्वती पूजा को लेकर शनिवार को मसौढ़ी थाने में शांति समिति की एक बैठक एसडीओ अनिल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर एसडीओ ने कहा किया कि बिना लाइसेंस के कोई भी प्रतिमा नहीं स्थापित की जाएगी। वहीं विसर्जन में भीड़ जमा नहीं करने की सलाह भी दी। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनू कुमार राय ने पूजा समिति के सदस्यों को हिदायत देते हुए कहा कि पूजा में किसी तरह का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इधर पुनपुन थाना में आहूत बैठक में इंसपेक्टर अंगेश कुमार राय व थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने पर्यावरण के आलोक में पुनपुन नदी में प्रतिमा विसर्जन न करने की सख्त हिदायत दी।
धनरुआ : थाना परिसर में शनिवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। विसर्जन हर हाल में 17 फरवरी को कर देना है। बैठक में मोरियावां मुखिया सुरेंद्र साव, संगीता देवी, शंकर कुमार आदि मौजूद रहे।
बाढ़ : नगर थाने में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। एसडीओ ने कहा कि थाने से लाइसेंस लिए बिना सरस्वती पूजा का आयोजन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मौके पर बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी शिवाजी सिंह, थानाध्यक्ष संजीत कुमार, मुख्य पार्षद राजीव कुमार चुन्ना आदि मौजूद थे।
फतुहा : प्रतिमा विसर्जन के दौरान 25 से अधिक लोग शामिल नहीं रहेंगे। ये बात एसडीपीओ राजेश मांझी ने शांति समति की बैठक में कही। मौके पर फतुहा पुलिस अनुमंडल से जुड़े फतुहा, दनियावां, शाहजहांपुर, खुसरूपुर एव दीदारगंज के थानेदार और सदस्य मौजूद रहे।
तय होगा विसर्जन मार्ग, 17 फरवरी को करनी होगी प्रतिमा विसर्जित
संसू, फुलवारीशरीफ : थाना परिसर फुलवारीशरीफ में शनिवार को शांति समिति, पूजा कमेटी व स्थानीय प्रशासन की संयुक्त बैठक हुई। बैठक का नेतृत्व एसडीओ सदर निखिल कुमार ने किया। पूजा कमेटी और शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक में यह तय हुआ कि 17 फरवरी को मैट्रिक की परीक्षा को देखते हुए छात्रों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सुबह 10 से 4 बजे तक सभी प्रतिमा का विसर्जन करा दिया जाएगा। एसडीओ सदर ने बताया कि घाटों पर लाईट, गोताखोर के साथ साफ-सफाई का इंतजाम किया जाएगा। विसर्जन मार्ग तय करने के लिए एसडीओ सदर के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन की टीम रविवार को सभी पूजा स्थलों का निरीक्षण करेंगे इसके बाद ही विसर्जन माग तय किए जाएंगे। डीएसपी फुलवारी मनीष कुमार ने कहा कि अश्लील गाना, डीजे व किसी भी हथियार के साथ विसर्जन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर नगर परिषद के चेयरमैन आफताब आलम, सीओ कुमार कुंदन लाल, बीडीओ जफरूद्दीन, थानेदार रफीकुर्रहमान, देवकिशुन ठाकुर, रमेश यादव, देव कुमार, कौलेश्वरी देवी, संजय कुमार, कौसर खान, सलाउद्दीन मंसूरी, मंजीत ठाकरे, शंकर गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।