बायोटेक इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित, जानें कोर्स से क्या होगा फायदा

बीसीआइएल यानी बायोटेक कंसॉर्शियम इंडिया लिमिटेड से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के डीबीट-स्किल विज्ञान के तहत योग्य उम्मीदवारों से बीआइटीपी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। जानें कोर्स पूरा करने से क्या होगा आपको फायदा।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 05:42 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 05:42 PM (IST)
बायोटेक इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित, जानें कोर्स से क्या होगा फायदा
बायोटेक इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

पटना, जेएनएन। बीसीआइएल यानी बायोटेक कंसॉर्शियम इंडिया लिमिटेड से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के डीबीट-स्किल विज्ञान के तहत योग्य उम्मीदवारों से बायोटेक इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग प्रोग्राम (बीआइटीपी) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। बायोटेक्नोलॉजी से संबंधित डिग्रीधारी उम्मीदवार सत्र 2020-21 के लिए 3 दिसंबर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।   

कार्यक्रम का उद्देश्य : जैव प्रौद्योगिकी कंपनियों में छह महीने की अवधि के लिए जैव प्रौद्योगिकी छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करना है। यह कार्यक्रम छात्रों को व्यावहारिक कौशल प्राप्त करने और उद्योग के विशेषज्ञों के साथ परियोजनाओं पर काम करने का अनुभव प्रदान करता है। इसके साथ ही, उद्योग जगत को योग्य उम्मीदवारों में से कर्मचारियों के चयन के लिए एक अवसर प्रदान करता है। कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों के लिए कई विकल्प खुल जाते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख तीन दिसंबर है।

योग्यता : एमएससी/एमटेक इन जनरल/एग्रीकल्चर/ इंडस्ट्रियल/मरीन/मेडिकल/फार्मास्युटिकल/इंवायरन्मेंट/प्लांट/फूड/एनिमल बायोटेक्नोलॉजी, मॉलिक्युलर और ह्यूमन जेनेटिक्स, मॉलिक्युलर बायोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी और बायोकेमिकल इंजीनियरिंग, बायो-प्रोसेसटेक्नोलॉजी, कंप्यूटेशनल बायोलॉजी, बायोइंफार्मेटिक्स या बीई/बीटेक इन बायोटेक्नोलॉजी/बायोइंफार्मेटिक्स या एमबीए इन बायोटेक्नोलॉजी या एमवीएससी इन एनिमल बायोटेक्नोलॉजी। आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 फीसद अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ 2018 या 2019 अथवा 2020  में अपनी डिग्री पूरी कर लेनी चाहिए। 

चयन प्रक्रिया : कंप्यूटर बेस्ड इंट्रेंस टेस्ट एवं इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।

कंप्यूटर बेस्ड प्रवेश परीक्षा 3 जनवरी, 2021 को आयोजित होगी।    

परीक्षा केन्द्र : पटना, रांची, लखनऊ, नई दिल्ली सहित देश के अन्य केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। 

परीक्षा प्रारूप : जनरल साइंस, बायोटेक्नोलॉजी और संबंधित ब्रांच तथा जनरल एप्टीट्यूड से 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।      

कैसे करें आवेदन : 1. उम्मीदवार वेबसाइट www.biotech.co.in पर लॉग इन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 3 दिसंबर, 2020

हॉल टिकट/एडमिट कार्ड डाउनलोड : 18 दिसंबर, 2020

कंप्यूटर बेस्ड इंट्रेंस टेस्ट : 3 जनवरी, 2021

chat bot
आपका साथी