कॉफी टेस्टर बनकर संवारना चाहते हैं कॅरियर तो करें ये PG डिप्लोमा कोर्स, जानें क्या होगा करना

अगर आप कॉफी टेस्टर बनकर अपना कॅरियर संवारना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। स्वाद के पारखी और कॉफी के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:35 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 08:13 AM (IST)
कॉफी टेस्टर बनकर संवारना चाहते हैं कॅरियर तो करें ये PG डिप्लोमा कोर्स, जानें क्या होगा करना
स्वाद के पारखी और कॉफी के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है।

पटना, जेएनएन। भारतीय कॉफी उद्योग आज तेजी से बढ़ रहे उद्योगों में से एक है। इस क्षेत्र में रोजगार के विपुल अवसर उपलब्ध हैं। अगर आप कॉफी टेस्टर बनकर अपना कॅरियर संवारना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। स्वाद के पारखी और कॉफी के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है।  

भारतीय कॉफी बोर्ड, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, बेंगलुरु से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कॉफी क्वालिटी मैनेजमेंट कोर्स (सत्र 2020-21) में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर 11 दिसंबर तक बोर्ड कार्यालय में भेजना होगा। साक्षात्कार एवं चयन की तिथि 21 दिसंबर, 2020 निर्धारित है। 

पाठ्यक्रम का नाम : पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कॉफी क्वालिटी मैनेजमेंट (पीजीडीसीक्यूएम)

पाठयक्रम का उद्देश्य : भारतीय कॉफी उद्योग को बढ़ावा देने और सपोर्ट के लिए विशेष ज्ञान एवं कौशल से युक्त प्रशिक्षित युवाओं को तैयार करना।  

पाठयक्रम की अवधि : एक वर्ष

पाठयक्रम शुल्क : 2,50,000 रुपये   

योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, रसायन विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, जीवविज्ञान, फूड टेक्नोलॉजी, फूड साइंस या पर्यावरण विज्ञान में से किसी एक विषय से स्नातक उत्तीर्ण अथवा कृषि विज्ञान से स्नातक उत्तीर्ण। 

चयन प्रक्रिया : अकादमिक रिकॉर्ड, साक्षात्कार तथा सेंसरी इवैल्यूएशन टेस्ट के आधार पर 

कैसे करें आवेदन : 1. उम्मीदवार वेबसाइट www.indiacoffee.org पर लॉग इन कर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।  

2. आवेदन शुल्क  के रूप में 1500 रुपये एनईएफटी आरटीजीएस के माध्यम कॉफी बोर्ड आइईबीआर एकाउंट, सीबी एकाउंट नंबर 64015049024, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आइएफएससी-एसबीआइएन0040022, डॉ. बी आर अंबेडकर वीधि, बेंगलुरु ट्रांसफर करना होगा।  

3. भरे हुए आवेदन पत्र के साथ एनईएफटी आरटीजीएस पेमेंट रीसिप्ट, रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट से भेजना होगा। आवेदन पत्र 11 दिसंबर तक कॉफी बोर्ड कार्यालय पहुंच जाना चाहिए। 

आवेदन पत्र भेजने का पता : डिविजन हेड (कॉफी क्वालिटी), कॉफी क्वालिटी डिविजन, तीसरा तल, कॉफी बोर्ड, नंबर 1, डॉ. बी आर अंबेडकर वीधि, बेंगलुरु-560001

अवसर : पीजीडीसीक्यूएम का कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद कॉफी उद्योग के क्षेत्र में कॉफी टेस्टर के रूप में काम करने का मौका मिल सकता है।  

आवेदन भेजने की अंतिम तिथि : 11 दिसंबर

साक्षात्कार एवं चयन की तिथि : 21 दिसंबर

chat bot
आपका साथी