JEE Mains Result 2021 बिहार के कुमार सत्यदर्शी को 100 परसेंटाइल, रिजल्ट खराब होने पर नहीं हों हताश

JEE Mains Result 2021 एनटीए जेईई (मेन) मार्च सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार के कुमार सत्यदर्शी सहित 13 अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है। बिहार के कुमार सत्यदर्शी सहित 13 अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 10:16 AM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 01:03 PM (IST)
JEE Mains Result 2021 बिहार के कुमार सत्यदर्शी को 100 परसेंटाइल, रिजल्ट खराब होने पर नहीं हों हताश
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बुधवार की देर शाम जेईई (मेन) मार्च सत्र का परिणाम घोषित कर दिया है। प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार की देर शाम जेईई (मेन) मार्च सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार के कुमार सत्यदर्शी सहित 13 अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है। इसमें तेलंगाना व राजस्थान के तीन-तीन, दिल्ली व महाराष्ट्र के दो-दो, पश्चिम बंगाल व तमिलनाडु के एक-एक अभ्यर्थी शामिल हैं। वहीं, 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले 12 छात्र सामान्य कैटेगरी से हैं। बिहार के कुमार सत्यदर्शी ओबीसी कैटेगरी में दर्शाया गया है। महिला कैटेगरी में महाराष्ट्र की बख्शी गार्गी माकरंद को 100 परसेंटाइल प्राप्तकर टॉप की है। बिहार में दूसरे स्थान पर अभिनव कुमार रहे हैं। इन्होंने ने 99.99453 परसेंटाइल प्राप्त किया है। एनटीए की सीनियर डायरेक्टर (इग्जाम) डॉ. साधना पराशर ने बताया कि रिजल्ट का परसेंटाइल सिफ्ट वाइज है। अभ्यर्थी वेबसाइट (jeemain.nta.nic.in) पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि मार्च सत्र में छह लाख 19 हजार 638 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं। 13 भाषा में परीक्षा आयोजित की गई थी। अप्रैल सत्र की परीक्षा 27 से 30 अप्रैल के बीच निर्धारित है। 

रिजल्ट खराब होने पर नहीं हों हताश 

डॉ. साधना पराशर ने कहा कि जिनका रिजल्ट उम्मीद के अनुसार नहीं है, वे हताश नहीं हों। अप्रैल सत्र के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। उसकी तैयारी में जुट जाएं। इसमें पिछले सत्र में शामिल तथा अभी तक आवेदन नहीं करने वाले छात्र भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एनटीए मई सत्र के रिजल्ट के साथ ओवरऑल रैंक जारी करेगा। जिसके आधार पर एनआइटी सहित विभिन्न तकनीकी संस्थानों में नामांकन होगा। इसके साथ ही जेईई मेन क्वालीफाई करने वाले दो लाख 50 हजार अभ्यर्थियों को एडवांस की परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। 

इन्हें मिला 100 परसेंटाइल 

बीआर कुमार रेड्डी : तेलंगाना 

ब्रतिन मंडल : पश्चिम बंगाल

सिद्धार्थ कालरा : दिल्ली 

कुमार सत्यदर्शी : बिहार 

मृदुल अग्रवाल : राजस्थान 

अश्विन अब्राहम : तमिलनाडु 

अथर्व अभिजीत टंबत : महाराष्ट्र

बख्शी गार्गी मारकंद : महाराष्ट्र

एम आदर्श रेड्डी : तेलंगाना 

जेनिथ मलहोत्रा : राजस्थान 

जे वेंकट आदित्या : तेलंगाना 

रोहित कुमार : राजस्थान 

काव्या चोपड़ा : दिल्ली

chat bot
आपका साथी