जेईई मेन की परीक्षा बिहार के सात शहरों में आज से, सात लाख अभ्‍यर्थी देंगे तृतीय सत्र की मुख्‍य परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से 20 जुलाई यानी मंगलवार से जेईई मेन की तृतीय सत्र की मुख्य परीक्षा होगी। इस परीक्षा में 709519 परीक्षार्थी भाग लेंगे। यह परीक्षा 20 22 25 एवं 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 06:14 AM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 06:14 AM (IST)
जेईई मेन की परीक्षा बिहार के सात शहरों में आज से, सात लाख अभ्‍यर्थी देंगे तृतीय सत्र की मुख्‍य परीक्षा
देश-विदेश के 334 शहरों में तृतीय सत्र की परीक्षा होगी

पटना, जागरण संवाददाता। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से 20 जुलाई यानी मंगलवार से जेईई मेन की तृतीय सत्र की मुख्य परीक्षा होगी। इस परीक्षा में 709519 परीक्षार्थी भाग लेंगे। यह परीक्षा 20, 22, 25, एवं 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा देश-विदेश के 334 शहरों के 828 केंद्र पर आयोजित होगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। इसके लिए प्रवेश पत्र पहले ही जारी हो चुका है। बिहार के सात शहरों में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है।

इन शहरों में होगी परीक्षा

पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, आरा एवं दरभंगा

समय से दो घंटा पहले पहुंचें परीक्षार्थी

एनटीए ने परीक्षार्थियों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के लिए निर्धारित समय से दो घंटा पहले केंद्र पर पहुंचने की कोशिश करें। परीक्षा सुबह नौ बजे से 12.30 बजे एवं अपराह्न 3.30 से 6 बजे आयोजित की जाएगी। गेट पर प्रवेशपत्र दिखाना अनिवार्य होगा।

कोरोना गाइड लाइन का पालन अनिवार्य 

एनटीए ने सभी केंद्रों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश दिया है। इसके तहत मास्क लगाना अनिवार्य होगा। शारीरिक दूरी भी रखनी होगी।

चौथे सत्र के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज

जेईई मेन के चौथे सत्र के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई निर्धारित की गई है। कल ही शुल्क जमा करने की भी तिथि निर्धारित की गई है। चौथे सत्र की परीक्षा 26, 27, 31 अगस्त एवं 1 तथा 2 सितंबर को होगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। चौथे सत्र में 7 लाख 32 हजार परीक्षीर्थी शामिल होंगे। एनटीए ने चौथे सत्र की तैयारी भी शुरू कर दिया है।

chat bot
आपका साथी