JEE Advance 2021 Results: मृदुल अग्रवाल बने नेशनल टापर, गुवाहाटी जोन में अस्मित अव्‍वल

JEE (Advanced) 2021 Results जेईई एडवांस का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है। इसमें जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने आल इंडिया रैंक वन (AIR 1) हासिल किया है। टाप 100 में बिहार के एक भी छात्र नहीं हैं। टॉप गुवाहाटी जोन में एक भी छात्र टॉप 100 में नहीं है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 02:03 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 04:07 PM (IST)
JEE Advance 2021 Results: मृदुल अग्रवाल बने नेशनल टापर, गुवाहाटी जोन में अस्मित अव्‍वल
जेईई एडवांस का रिजल्‍ट जारी, बिहार से टाप 100 में एक भी छात्र नहीं। सांकेेतिकतस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। JEE (Advanced) 2021 Results:  जेईई एडवांस (JEE Advance) का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है। इसमें जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने आल इंडिया रैंक वन (AIR 1) हासिल किया है। छात्रा वर्ग में काव्या चोपड़ा 360 में से 286 अंक हासिल की। वे लड़कियों में टॉपर बनी हैं। टाप 100 में बिहार के एक भी छात्र नहीं हैं। टॉप गुवाहाटी जोन में एक भी छात्र टॉप 100 में नहीं है। बिहार गुवाहाटी जोन में आता है। हालांकि टाप 200 में बिहार के तीन छात्रों ने स्‍थान हासिल किया है। आइआइटी गुवाहाटी जोन में अस्मित सिंह टॉपर बने हैं।देशभर में सर्वोच्‍च स्‍थान हासिल करने वाले मृदुल गर्ग ने 360 में से 348 अंक (96.66 फीसद) हासिल कर इतिहास रच दिया है। जेईई एडवांस की परीक्षा का परिणाम आइआइटी खड़गपुर (Indian Institute of Technology, Khadagpur) ने जारी किया है। सुबह 10 बजे परिणाम जारी करने के साथ ही फाइल आंसरशीट भी जारी की गई है। बता दें कि परीक्षा का आयोजन तीन अक्‍टूबर को किया गया था। 

गुवाहाटी जोन में अस्मित सिंह बने टापर 

जेईई एडवांस में देश भर में कुल 41862 परीक्षार्थियों ने क्‍वालीफाई किया है। इनमें से 6452 छात्राएं एवं 35410 छात्र हैं। गुवाहाटी जोन में अस्मित सिंह टॉपर आए हैं। वहीं उज्जैन पाल, अभिनव, विशाल सक्षम एवं प्रियांशु कुमार भी टॉप फाइव में स्थान बनाने में सफल रहे हैं। मालूम हो कि जेईई एडवांस के आधार पर ही देशभर के आईआईटी संस्थानों में नामांकन होगा। इसके पहले जेईई मेन की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के तत्वावधान में आयोजित की गई थी, जिसमें 1 416219 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, उसमें से टॉप ढाई लाख परीक्षार्थी जेई एडवांस के लिए क्वालीफाई किए थे।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्‍ट 

रिजल्‍ट चेक करने के लिए रोल नंबर, रजिस्‍ट्रेशन और जन्‍मतिथि को विभागीय वेबसाइट पर डालना होगा। सफल छात्रों के लिए 16 अक्‍टूबर से च्‍वाइस फीलिंग का आप्‍शन शुरू हो जाएगा। पहले चरण का आवंटन 22 अक्‍टूबर को जारी किया जाएगा। वहीं दूसरे चरण का 24 अक्‍टूबर को होगा। सीट आवंटन का सिलसिला 27 अक्‍टूबर को शुरू होगा। वहीं 30 अक्‍टूबर तक आनलाइन शुल्‍क, सर्टिफिकेट जमा करने की तिथि तय की गई है। जानकारी के अनुसार जेईई एडवांस के लिए क्‍वालिफाइंग क्राइटेरिया में फिजिक्‍स, केमिस्‍ट्री और मैथ में कुल 35 फीसद अंक होने चाहिए।  

chat bot
आपका साथी