चुनाव में भीतरघात करने वालों को नहीं छोड़ेगा जदयू, राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने दे दिया है संकेत

आरसीपी बोले- विधानसभा चुनाव में दल व गठबंधन के खिलाफ काम करने वालों पर कार्रवाई जिला प्रखंड पंचायत व बूथ स्तर तक की रिपोर्ट जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौैंपी गई पार्टी दफ्तर में इस बाबत आरसीपी सिंह ने की बैठक

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 07:30 AM (IST)
चुनाव में भीतरघात करने वालों को नहीं छोड़ेगा जदयू, राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने दे दिया है संकेत
नीतीश कुमार की पार्टी करेगी ये काम। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Politics: विधानसभा चुनाव में जदयू (JDU) को अपेक्षाकृत कमजोर जनमत मिला। कई सीटें मामूली अंतर से जदयू के हाथ से निकल गईं। पार्टी का मानना है कि इसके पीछे विपक्ष की रणनीति और उम्‍मीदवार के साथ ही कई जगह अपने लोगों का भीतरघात भी जिम्‍मेदार है। जदयू ने तय किया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के जिन लोगों की सक्रियता नहीं दिखी या फिर वैसे लोग जिन्होंने दल व गठबंधन के खिलाफ काम किया उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में इस बारे में आई रिपोर्ट पर समीक्षा बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (JDU National President RCP Singh) ने यह बात कही।

आरसीपी ने कहा कि चुनाव के दौरान पार्टी के वैसे लोग जिन्होंने समर्पित भाव से काम किया उन्हें संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी जाएगी। जदयू ने संगठन विस्तार के साथ-साथ पार्टी को नई धार देने के लक्ष्य पर काम करना तय किया है।

विधानसभा चुनाव के बाद जिला, प्रखंड, पंचायत व बूथ स्तर पर जदयू ने यह रिपोर्ट तैयार कराई है कि किस तरह से उसे परेशानी हुई। सभी जिलों से आई विस्तृत रिपोर्ट शुक्रवार को आरसीपी सिंह को सौैंपी गई। उक्त रिपोर्ट की आज समीक्षा की गई। बैठक में सभी जिलों पर गहन चर्चा की। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही संगठन का नया स्वरूप व नया तेवर दिखेगा। जदयू पहले से अधिक ताकतवर होकर सामने आएगा। यह निर्देश दिया कि हर स्तर पर संगठन के लिए कार्यक्रमों की सूची तैयार की जाए।

जदयू प्रदेश कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक दो पालियों में छह घंटे तक चली। बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, ललन सर्राफ, राष्ट्रीय सचिव रवींद्र सिंह, प्रदेश महासचिव डॉ नवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार, चंदन कुमार सिंह, कामाख्या नारायण सिंह व जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी