जदयू नेता का बड़ा बयान- दिल्ली में हैं नीतीश, सीटों के तालमेल पर लगेगी अंतिम मुहर

जदयू नेता आरसीपी सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार दिल्ली में हैं और वहां वे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सीट शेयरिंग फाइनल कर लेंगे।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:45 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 09:01 PM (IST)
जदयू नेता का बड़ा बयान- दिल्ली में हैं नीतीश, सीटों के तालमेल पर लगेगी अंतिम मुहर
जदयू नेता का बड़ा बयान- दिल्ली में हैं नीतीश, सीटों के तालमेल पर लगेगी अंतिम मुहर

पटना [राज्य ब्यूरो]। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दिल्ली दौरे के क्रम में भाजपा के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। स्वाभाविक है कि मुलाकात के दौरान सीटों के बंटवारे पर भी बात होगी। उनके प्रवास के दौरान सीटों के तालमेल पर अंतिम मुहर लगेगी। उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार रूटीन चेक-अप के लिए दिल्ली  एम्स गए थे।

उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन में जीतनराम मांझी की 20 सीटों की मांग जायज है। उन्होंने 'आरसीपी टैक्स' को लेकर तेजस्वी यादव के आए दिन कसे जाने वाले तंज पर पलटवार भी किया। 

आरसीपी सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा बार-बार 'आरसीपी टैक्स' वसूले जाने से संबंधित आरोप लगाए जाने पर कहा कि ऐसा कोई टैक्स ही नहीं है।

मैं आइएएस बनने से पहले 1982 में आइआरएस में आ गया था। तब तेजस्वी यादव का जन्म भी नहीं हुआ था। वैसे अगर कहीं कोई मेरे नाम पर टैक्स वसूल कर रहा है तो वह मुझतक पहुंचना भी चाहिए। 20 महीने तक तो ये सरकार में साथ थे। उस समय इन्हें नहीं पता चला था। उस समय क्यों नहीं यह बात उठाई थी। 

आरसीपी सिंह ने कहा कि महागठबंधन में जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा को 20 सीटें मिलनी ही चाहिए। वह पूर्व मुख्यमंत्री हैं और उनकी यह मांग सही है। हमारी हमदर्दी उनके साथ है। 

कांग्रेस द्वारा मदन मोहन झा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर सवर्ण कार्ड खेलने के प्रयास के संबंध में पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि किसी खास समुदाय के वोट को टारगेट कर कोई निर्णय लेने का फायदा नहीं होता।

हमारे नेता नीतीश कुमार समावेशी विकास में यकीन रखते हैं। वह सब के लिए एक जैसा नजरिया रखते हैं और सबके समान विकास का प्रयास करते हैं। वैसे यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, इसपर मुझे अधिक कुछ नहीं बोलना। 

chat bot
आपका साथी