Citizenship Amendment Bill का जदयू ने राज्‍यसभा में भी किया समर्थन, कांग्रेस पर कही बड़ी बात

जनता दल यू ने बुधवार को लोकसभा की तरह राज्‍यसभा में भी नागरिकता विधेयक (Citizenship Amendment Bil)l का समर्थन कर दिया। साथ ही जदयू सांसद आरसीपी सिंह ने कांग्रेस पर हमला भी किया।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 06:18 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 10:09 PM (IST)
Citizenship Amendment Bill का जदयू ने राज्‍यसभा में भी किया समर्थन, कांग्रेस पर कही बड़ी बात
Citizenship Amendment Bill का जदयू ने राज्‍यसभा में भी किया समर्थन, कांग्रेस पर कही बड़ी बात

पटना, राज्य ब्यूरो। जनता दल यू ने बुधवार को लोकसभा की तरह राज्‍यसभा में भी नागरिकता विधेयक (Citizenship Amendment Bil)l का समर्थन कर दिया। साथ ही राज्‍यसभा में सांसद आरसीपी सिंह ने कांग्रेस पर हमला भी किया। जदयू सांसद आरसीपी सिंह ने बुधवार को राज्यसभा में पेश नागरिकता विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि इससे देश के अल्पसंख्यकों की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

उन्‍होंने कहा कि विधेयक को लेकर विपक्ष के रवैये से वे विस्मित हैं। उन्‍होंने कहा कि कहा जा रहा है कि यह अल्पसंख्यक हित में नहीं है। इसमें देश के अल्पसंख्यकों को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई है। उन्‍होंने कहा कि पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की बात है। यह सिटीजनशिप बिल है। देश में नागरिकता प्रदान करने के लिए कई बिल पहले भी बन चुके हैं। यह उसी का विस्तार भर है। 

सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारे देश में कभी भी अल्पसंख्यकों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया है। हमने हमेशा अल्पसंख्यकों को उनके अधिकार दिए हैं। उनके लिए हम लोग लगातार संघर्ष करते रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों को सत्ता के शीर्ष पर पहुंचने में काफी मदद की गई। तीन राष्ट्रपति अल्पसंख्यक समुदाय से हुए हैं, जबकि पड़ोसी देशों की सत्ता में वहां के अल्पसंख्यकों की भागीदारी नगण्य है। पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 

सिंह ने कहा कि बिहार में जब कांग्रेस की सरकार थी, मदरसों के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया। मौजूदा राज्य सरकार में मदरसों का विकास हुआ।  मदरसा शिक्षकों को सातवां वेतनमान दिया। कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई। हमलोग अल्पसंख्यक हित में काम करने वाले लोग हैं। 

गौरतलब है कि इससे पहले लोकसभा में जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता विधेयक को पेश किया था। एनडीए समर्थित अन्‍य दलों की तरह जदयू ने भी इस विधेयक को समर्थन दिया था। 

chat bot
आपका साथी