मिशन 2019: लोकसभा चुनाव में नए चेहरों पर दांव लगाएगा जदयू, जानिए

लोकसभा चुनाव में पिछली बार जदयू ने 40 में से 38 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। इस बार पार्टी नए चेहरों को आजमाना चाहती है। क्‍या है मामला, जानिए इस खबर में।

By Amit AlokEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 07:37 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 09:06 PM (IST)
मिशन 2019: लोकसभा चुनाव में नए चेहरों पर दांव लगाएगा जदयू, जानिए
मिशन 2019: लोकसभा चुनाव में नए चेहरों पर दांव लगाएगा जदयू, जानिए

पटना [एसए शाद]। एनडीए में सीटों का बंटवारा अंतिम रूप ले रहा है। पिछला चुनाव भाकपा के साथ मिलकर लड़ चुका जदयू इस बार एनडीए का अंग है। चुनावी तैयारी में जुट चुका जदयू इस बार लोकसभा चुनाव में नए चेहरों पर दांव लगाने के पक्ष में है। पिछले चुनाव में पार्टी ने 37 उम्मीदवार उतारे थे, मगर दो पर ही जीत हासिल हो सकी थी। पार्टी ने तब हार की समीक्षा से निष्कर्ष निकाला था कि खराब प्रदर्शन का मुख्य कारण पार्टी का कमजोर संगठन था।

इस बार जदयू नए तेवर में जदयू

परन्तु इस बार जदयू नए तेवर में है। पूर्व की तुलना में तीन गुना अधिक लगभग 40 लाख प्राथमिक सदस्यों के साथ जदयू पंचायत एवं बूथ स्तर पर खुद को मजबूत बनाने को लगातार प्रयासरत है। मजबूत संगठन के साथ-साथ पार्टी इस बार अपनी संभावित सीटों पर ऐसे चेहरे उतारने की कोशिश में है जिनमें 'विनिबिलिटी फैक्टर' अधिक हो। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले आरसीपी सिंह लगातार कह रहे हैं कि जदयू इस बार युवाओं को अधिक मौका देगा।

पिछले चुनाव के 11 उम्मीदवार अलग या निष्क्रिय

पिछले चुनाव के रिजल्ट और फिर उसके पश्चात उभरी स्थिति पर नजर डालने से जदयू के नए चेहरों पर दांव लगाने की मंशा की वजह स्पष्ट होती है। पिछले चुनाव में मैदान में उतरे जदयू के 11 उम्मीदवार इस समय दूसरे दल में हैं या पार्टी में निष्क्रिय हैं।

इनमें गया से चुनाव लड़े जीतन राम मांझी, जहानाबाद से अनिल कुमार शर्मा, जमुई से उदय नारायण चौधरी, झंझारपुर से देवेंद्र प्रसाद यादव, किशनगंज से अखतरूल इमाम, मधेपुरा से शरद यादव, पश्चिम चंपारण से प्रकाश झा, पाटलिपुत्र से रंजन प्रसाद यादव, सासाराम से केपी रमैया, शिवहर से साबिर अली एवं सीतामढ़ी से अर्जुन राय शामिल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अलग पार्टी बना ली है।

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव अलग हो चुके हैं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी और अर्जुन राय लोकतांत्रिक जनता दल में हैं। वहीं देवेंद्र प्रसाद यादव इस समय समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। इनके अलावा हाजीपुर से चुनाव लड़े पूर्व मुख्यमंत्री राम सुंदर दास का निधन हो चुका है। पिछले लोकसभा चुनाव में जदयू उम्मीदवारों ने चार सीटों पर दूसरा स्थान हासिल किया था। इनमें पश्चिम चंपारण से प्रकाश झा, सुपौल से दिलेश्वर कामत, मधेपुरा से शरद यादव और मुंगेर से जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह शामिल हैं। लेकिन इनमें से दो, प्रकाश झा और शरद यादव इस समय जदयू के साथ नहीं हैं।

इन तीन मंत्रियों ने भी लड़ा था लोकसभा चुनाव

वर्तमान में नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल तीन मंत्रियों ने भी 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा था। मुंगेर से जल संसाधन मंत्री ललन सिंह, खगडिय़ा से लघु सिंचाई मंत्री दिनेश चंद्र यादव और समस्तीपुर से भवन निर्माण महेश्वर हजारी ने चुनाव लड़ा था। इन तीन मंत्रियों के अलावा चुनाव लडऩे की इच्छा रखने वाले मंत्रियों में उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह का नाम भी चर्चा में है। 

chat bot
आपका साथी