जय प्रकाश विश्‍वविद्यालय में स्नातक परीक्षा की तिथि बदली; छपरा, सिवान और गोपालगंज में बने केंद्र

Jai Prakash University Exam Schedule जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय खंड (सत्र-2017-20) की परीक्षा की तिथि बदल गई है। अब यह परीक्षा दो दिन की देरी से शुरू होगी। इसके लिए छपरा गाेपालगंज और सिवान में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 10:35 AM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 10:35 AM (IST)
जय प्रकाश विश्‍वविद्यालय में स्नातक परीक्षा की तिथि बदली; छपरा, सिवान और गोपालगंज में बने केंद्र
जय प्रकाश विवि में परीक्षा की तैयारियां तेज। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

छपरा, जागरण संवाददाता। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय खंड (सत्र-2017-20) की परीक्षा 13 सितंबर से प्रारंभ होगी। पहले यह परीक्षा 11 सितंबर से शुरू होने वाली थी। परीक्षा शिड्यूल में बदलाव किया गया है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डा. अनिल कुमार सिंह ने संबोधित पत्र जारी किया है। छपरा, सिवान व गोपालगंज के सभी अंगीभूत व संबद्ध कालेजों के प्राचार्य को भेजे पत्र में कहा गया है कि स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा 13-24 सितंबर तक होगी। वहीं, जीईएस विषय की परीक्षा 25 सितंबर को दो पालियों में होगी। आट्र्स के परीक्षार्थियों की जीईएस की परीक्षा प्रथम पाली व विज्ञान व वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के जीईएस की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी।

छपरा में छह व गोपालगंज-सिवान में बनाए गए हैं दो-दो केंद्र

पार्ट थ्री सत्र 2017-20 की परीक्षा को लेकर छपरा, सिवान एवं गोपालगंंज में 10 केंद्र बनाया गया है। जिसमें छपरा में छह केंद्र राजेंद्र कालेज, जगदम कालेज, गंगा सिंह कालेज, रामजयपाल कालेज, पीसी साइंस कालेज, पीएन कालेज परसा, सिवान में दो केंद्र डीएवी कालेज सिवान, राजा सिंह कालेज सिवान एवं गोपालगंज में दो केंद्र कमला राय कालेज गोपालगंज एवं महेंद्र महिला कालेज गोपालगंज में केंद्र बनाया गया है।

दो पालियों में होगी पार्ट र्थी की परीक्षा

स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा को लेकर ए, बी, सी एवं डी तीन ग्रुप बनाया गया है। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 09:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली के परीक्षा दोपहर 01:30 बजे से 04:30 बजे तक होगी। स्नातक तृतीय की परीक्षा में कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का हैंड सैनिटाइज व थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। परीक्षार्थियों को हैंड ग्लव्स, सैनिटाइजर व पानी लेकर परीक्षा केंद्र पर आना होगा।

पार्ट थ्री जेनरल विषय की परीक्षा 14 से

स्नातक तृतीय खंड( सत्र - 2017- 20) के कला/विज्ञान/ वाणिज्य (जेनरल) विषय की परीक्षा 14 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक दो पालियों में होगी। इसको लेकर पीसी साइंस कालेज, छपरा में केंद्र बनाया गया है। जेपी विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय वर्ष वोकेशनल कोर्स बीबीए, बीएमसी एवं बायोटेक की परीक्षा 20, 23 एवं 24 सितंबर को द्वितीय पाली (दोपहर 01:30 से 04:30 तक) में होगी। इसको लेकर पीसी साइंस कालेज छपरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी