आइटीआइ पास छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, 244 पदों के लिए अंकों के आधार पर होगा चयन- ऐसे करें आवेदन

Job In ITI एक्स आइटीआइ उम्मीदवारों के लिए ट्रेड अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। पात्र उम्मीदवार इसके लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर 10 दिसंबर 2020 तक भेज सकते हैं। कुल 244 रिक्तियां हैैं।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 07:32 PM (IST)
आइटीआइ पास छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, 244 पदों के लिए अंकों के आधार पर होगा चयन- ऐसे करें आवेदन
आइटीआइ उम्मीदवारों के लिए ट्रेड अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।

पटना, जेएनएन। यूसीआइएल यानी यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में नौकरी का सुनहरा अवसर है। एक्स आइटीआइ उम्मीदवारों के लिए ट्रेड अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। पात्र उम्मीदवार इसके लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर 10 दिसंबर, 2020 तक भेज सकते हैं। कुल 244 रिक्तियां हैैं। अभ्यर्थियों का चयन मैट्रिक एवं आइटीआइ में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेधा सूची के जरिए किया जाएगा। 

पदनाम : एक्स आइटीआइ ट्रेड अप्रेंटिस,   

कुल रिक्तियां : 244

ट्रेड : 

1. फिटर, रिक्तियां : 80

2. इलेक्ट्रीशियन, रिक्तियां : 80

3. वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), रिक्तियां : 40

4. टर्नर/मैकेनिस्ट, रिक्तियां : 15

5. इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, रिक्तियां : 10

6. मैकेनिक (डीजल/एम वी), रिक्तियां : 10

7. कारपेंटर, रिक्तियां : 5

8. प्लंबर, रिक्तियां : 4 

पात्रता : 50 फीसद अंक के साथ मैट्रिक या समकक्ष उत्तीर्ण (एससीएसटी के लिए 45 फीसद) तथा एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में 60 फीसद अंक के साथ आइटीआइ उत्तीर्ण। वहीं कहीं से भी अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग कर रहे या कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे। 

आयु : 20 नवंबर, 2020 के अनुसार न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट का प्रावधान है। 

चयन प्रक्रिया : मैट्रिक एवं आइटीआइ में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेधा सूची के जरिए। 

स्टाइपेंड : चयनित उम्मीदवारों को नियमानुसार स्टाइपेंड देय होगा। 

कैसे करें आवेदन : 

1. उम्मीदवार यूसीआइएल की वेबसाइट www.uraniumcorp.in पर लॉग इन कर आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

2. निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरना होगा। 

3. भरे हुए आवेदन पत्र के साथ संबंधित प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, आधार एवं पैन कार्ड का छायाप्रति, तीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो तथा एक स्व पता लिखा लिफाफा भेजना होगा। 

4. आवेदन पत्र केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही  भेजना होगा।  

आवेदन भेजने का पता : जनरल मैनेजर (इंस्टी./पर्स एंड आइआरएस/प्रोजेक्ट), यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, 

पीओ-जादूगोड़ा माइंस, जिला- पूर्वी सिंहभूम, झारखंड, पिन- 832102

आवेदन भेजने की अंतिम तिथि : 10 दिसंबर, 2020 

chat bot
आपका साथी