दानापुर से सिकंदराबाद के लिए चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी गाड़ी

यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर और सिकंदराबाद के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से दानापुर के लिए 09 16 23 एवं 30 मई को जबकि दानापुर से सिकंदराबाद के लिए 11 18 25 मई एवं 01 जून को चलेगी।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:06 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:06 AM (IST)
दानापुर से सिकंदराबाद के लिए चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी गाड़ी
दानापुर से सिकंदराबाद के लिए चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन। प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना: यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर और सिकंदराबाद के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से दानापुर के लिए 09, 16, 23 एवं 30 मई को जबकि दानापुर से सिकंदराबाद के लिए 11, 18, 25 मई एवं 01 जून को चलेगी। यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करना होगा ।

सिकंदराबाद में 21.35 बजे चलेगी ट्रेन

इस संबंध में पूर्व-मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 07051 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से 21.35 बजे चलकर 6:45 बजे नागपुर, 12:10 बजे रायपुर जंक्शन, 14:30 बजे बिलासपुर जंक्शन, 22:45 बजे रांची, अगले दिन 03:55 बजे धनबाद, 06.47 बजे जसीडीह, 8:15 बजे झाझा स्टेशन पर रुकते हुए 12:25 बजे दानापुर पहुंचेगी। 

इतने समय पर पहुंचेगी इन स्टेशनों पर

यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 07052 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से 13.30 बजे चलकर 17:35 बजे झाझा, 18:10 बजे जसीडीह, 20:48 बजे धनबाद, अगले दिन 00.28 बजे रांची, 08:00 बजे बिलासपुर, 09:55 बजे रायपुर, 14:55 बजे नागपुर रुकते हुए 00.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में एसी थ्री श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच लगाए जाएंगे। 

विभिन्न स्थानों से ट्रेन की दी जा रही सुविधा

बता दें कि भारतीय रेलवे कोरोना काल में कई ट्रेनों की सौगात लेकर आया है। यात्रियों को दूसरे प्रदेशों से वापस बिहार लाने और जाने के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। लेकिन यात्रा के दौरान कोविड नियमों का पालन करना आवश्यक है। बिहार में लॉकडाउन के दौरान ट्रेन का टिकट भी पास है। अगर आने-जाने के दौरान चेकिंग के समय पास के लिए पूछे तो यात्री ट्रेन का टिकट दिखा सकते हैं। वहीं पटना जंक्शन पर भी यात्रियों की जांच की जा रही है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करने पर ही यात्रा करने की अनुमित दी जा रही है। 

chat bot
आपका साथी