पटना से झाझा, बरौनी व इस्लामपुर के लिए सवारी गाड़ियां फिर से शुरू, सोनपुर-पंचदेवरी के लिए भी ट्रेन

पूर्व मध्य रेलवे ने 12 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दोबारा से शुरू करने की घोषणा की है। कोरोना के कारण पहले से चल रही इन ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। सोनपुर-पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर अनारक्षित डेमू विशेष गाड़ी का संचालन पंचदेवरी हाल्ट से प्रतिदिन किया जाएगा।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:57 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:57 PM (IST)
पटना से झाझा, बरौनी व इस्लामपुर के लिए सवारी गाड़ियां फिर से शुरू, सोनपुर-पंचदेवरी के लिए भी ट्रेन
कोरोना के मामले कम होने पर ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू हो रहा है। सांकेतिक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना : यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने 12 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दोबारा से शुरू करने की घोषणा की है। कोरोना के कारण पहले से चल रही इन ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। वहीं रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री की सुविधा हेतु 05241/05242 सोनपुर-पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर अनारक्षित डेमू विशेष गाड़ी का संचालन गुरुवार से सोनपुर से तथा शुक्रवार से पंचदेवरी हाल्ट से प्रतिदिन किया जाएगा।

-03379 बरौनी-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल 19 सितंबर से प्रतिदिन बरौनी से 04.30 बजे प्रस्थान कर 10.30 बजे पटना आएगी। 

-03380 पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर पटना से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और 02.30 बजे बरौनी

-03273 झाझा-पटना मेमू पैसेंजर प्रतिदिन झाझा से 08.30 बजे प्रस्थान कर 14.30 बजे पटना पहुंचेगी।

-03274 पटना-झाझा मेमू पैसेंजर स्पेशल 10.05 बजे पटना से चलकर 16.15 बजे झाझा पहुंचेगी।

-03396 पटना-इस्लामपुर मेमू पैसेंजर पटना से 10.35 बजे प्रस्थान करेगी और 13.25 बजे इस्लामपुर तक का सफर तय करेगी। 

-03395 इस्लामपुर-पटना मेमू पैसेंजर इसलामपुर से 16.45 बजे खुलेगी और और 19.48 बजे पटना पहुंचेगी।

सोनपुर-पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर के बीच डेमू गाड़ी


जासं, सिवान: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री की सुविधा हेतु 05241/05242 सोनपुर-पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर अनारक्षित डेमू विशेष गाड़ी का संचालन गुरुवार से सोनपुर से तथा शुक्रवार से पंचदेवरी हाल्ट से प्रतिदिन किया जाएगा। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05241 सोनपुर-पंचदेवरी हाल्ट अनारक्षित डेमू विशेष गाड़ी 16 सितंबर से प्रतिदिन सोनपुर से 16.50 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशन होते हुए दारौंदा से 20.11 बजे, पचरूखी से 20.21 बजे, सिवान से 20.45 बजे, सिवान कचहरी से 20.52 बजे छूटकर विभिन्न स्टेशन होते हुए पंचदेवरी हाल्ट 22.10 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी यात्रा में 05242 पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर अनारक्षित डेमू विशेष गाड़ी 17 सितंबर से प्रतिदिन पंचदेवरी हाल्ट से 06.15 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशन होते हुए सिवान कचहरी से 07.42 बजे, सिवान से 08.00 बजे, पचरूखी से 08.09 बजे, दारौंदा से 08.18 बजे छूटकर विभिन्न स्टेशन होते हुए सोनपुर से 11.40 बजे पहुंचेगी। यह गाड़ी में डेमू रेक से चलाई  जाएगी। 

chat bot
आपका साथी