बिहारः रेलवे ने 28 जोड़ी ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई, इन स्थानों तक की यात्रा हो जाएगी आसान

पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से चलाई जा रही 28 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई गई है। इन गाड़ियों का मार्ग ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा। इसमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना के मानकों का पालन करना होगा।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:21 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:21 PM (IST)
बिहारः रेलवे ने 28 जोड़ी ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई, इन स्थानों तक की यात्रा हो जाएगी आसान
रेलवे ने 28 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई गई है। प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना: देश के साथ ही बिहार में कोरोना के मामले कम हुए हैं। राज्य में कोरोना अब दम तोड़ने को है। ऐसे में रेल यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है। इसको देखते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से चलाई जा रही 28 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई गई है। इन गाड़ियों का मार्ग ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा। इसमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना के मानकों का पालन करना होगा। 

इसमें बरौनी-एर्नाकुलम, सिकंदराबाद. दानापुर दैनिक, आनन्द विहार -सहरसा साप्ताहिक, राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग स्पेशल, पाटलिपुत्र-यशवंतपुर साप्ताहिक, पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल, गया-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, दानापुर-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन, पटना-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन, पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ स्पेशल, धनबाद-पटना स्पेशल ट्रेन, पटना-रांची स्पेशल ट्रेन, पटना-बरकाकाना सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं। इनमें से कुछ ट्रेनों को नियमित कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। ऐसे में इन स्थानों पर यात्रियों का आना जाना आसानहो जाएगा। बता दें कि रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर अत्यधिक भीड़ देखने को मिल रही है। वैसे अधिकतक यात्री आनलाइन टिकट भी रेलवे का बुक कराते हैं। एक अनुमान की बात करें तो पिछले 20 दिनों के अंदर रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गई है। बक्सर में 1 दिन में करीब 5 लाख रुपये के टिकट बिके हैं। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को चार लाख 99 हजार 665 रुपये के रिजर्वेशन टिकट बेचे गए। जिसमें 600 रिजर्वेशन टिकट पर 1142 पैसेंजर में अपनी यात्रा की। बताया जा रहा है कि, सभी रिजर्वेशन टिकट दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद जैसे शहरों के लिए कराए गए थे। कोरोना के मामले में होने पर बिहार के लोग बाहर निकलने लगे हैं। दिल्ली और मुंबई सहित कई शहरों की कंपनियां राज्य के लोगों को बुलाने लगी हैं।

chat bot
आपका साथी