सोना तस्कर समझ एयरपोर्ट पर पांच यात्रियों से तीन घंटे पूछताछ

हैदराबाद इंडिगो विमान से गुरुवार की देर रात को पटना एयरपोर्ट पर उतरे पांच यात्रियों को सोना तस्कर समझ कर हिरासत में लिया गया। डीआरआइ (राजस्व खुफिया निदेशालय) के अधिकारी सीआइएसएफ की मदद से इन यात्रियों से देर रात तक पूछताछ करते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 01:58 AM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 01:58 AM (IST)
सोना तस्कर समझ एयरपोर्ट पर  पांच यात्रियों से तीन घंटे पूछताछ
सोना तस्कर समझ एयरपोर्ट पर पांच यात्रियों से तीन घंटे पूछताछ

पटना । हैदराबाद इंडिगो विमान से गुरुवार की देर रात को पटना एयरपोर्ट पर उतरे पांच यात्रियों को सोना तस्कर समझ कर हिरासत में लिया गया। डीआरआइ (राजस्व खुफिया निदेशालय) के अधिकारी सीआइएसएफ की मदद से इन यात्रियों से देर रात तक पूछताछ करते रहे। संदेह था कि ये सोना तस्करी कर हैदराबाद से पटना लाए हैं। पटना में डिलीवर करने वाले हैं। हालांकि, इस मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते रहे।

सूत्रों की मानें तो डीआरआइ को पुख्ता सूचना मिली थी कि हैदराबाद से आने वाले विमान में कुछ लोग सोना लेकर पटना आ रहे हैं। डीआरआइ की टीम विमान पहुंचने से पहले ही एयरपोर्ट पर पहुंच गई। विमान पहुंचने के कुछ देर बाद यात्री बाहर निकलने लगे। इस दौरान सीआइएसएफ ने पांच यात्रियों को एयरपोर्ट में ही रोक दिया। हर एक के बैग की जांच शुरू हुई। मेटल डिटेक्टर से भी उनकी जांच की गई। फिर उन्हें गुप्त स्थान पर ले जाकर उनसे पूछताछ हुई। करीब तीन घंटे तक पूछताछ जारी रही। सभी के मोबाइल की भी जांच की गई।

सूत्रों की मानें तो पकड़े गए लोगों के पास से कुछ नहीं मिला। यहां तक की सोना तस्कर से भी कोई कनेक्शन नहीं मिला।

----------

क्लोन एटीएम कार्ड बना 50 हजार की निकासी

जासं, पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली निवासी आशुतोष कुमार के खाते से जालसाजों ने कई किश्तों में 50 हजार रुपये की निकासी कर ली है। पीड़ित ने कंकड़बाग थाने में इसकी लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। आशुतोष की मानें तो बैंक अकाउंट या एटीएम से जुटी जानकारी किसी से साझा नहीं किए थे। यहां तक की रुपये की निकासी का मैसेज भी उन्हें बाद में मिला। इस वजह से माना जा रहा है कि जालसाज एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर रुपये निकासी कर लिए हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद भी पता चलेगा कि रुपये की निकासी कैसे हुई।

chat bot
आपका साथी