Indian Railways News: छठ पर्व को लेकर चलाई जा रही हैं ये स्पेशल ट्रेनें, देखिए टाइम और शेड्यूल

त्योहारी सीजन को लेकर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। छठ पर्व को लेकर बिहार आने वालों यात्रियों को ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है।

By Rahul KumarEdited By: Publish:Thu, 04 Nov 2021 10:32 AM (IST) Updated:Fri, 05 Nov 2021 07:50 AM (IST)
Indian Railways News: छठ पर्व को लेकर चलाई जा रही हैं ये स्पेशल ट्रेनें, देखिए टाइम और शेड्यूल
छठ पर्व को लेकर चलाई जा रही हैं स्पेशल ट्रेनें। सांकेतिक तस्वीर

पटना, जागरण संवाददाता। छठ महापर्व (Chhath Festival)  को लेकर ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है। बिहार के लोग छठ पर्व मनाने के लिए काफी संख्या में बिहार लौटते हैं। लेकिन भीड़ की वजह से ट्रेनों में जगह नहीं मिल पा रही है। ऐसे में भारतीय रेल(Indian Railway) ने यात्रियों की सुविधा और भीड़ को रेलवे स्पेशल ट्रेनों के जरिए नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। इन ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य है। 

रेलवे द्वारा ये स्पेशल ट्रेनें चलाईं जा रही हैं

- 06980-06977 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंदविहार पूजा स्पेशल, 8 व 9 नवंबर को हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

- 04746-45 दिल्ली-कटिहार-दिल्ली पूजा स्पेशल का परिचालन हाजीपुर, शाहपुर पटोरी के रास्ते किया जाएगा। 

04548-47 आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंदविहार पूजा स्पेशल का परिचालन 3 व 4 नवंबर को किया जाएगा।

03765-66 सियालदह-पटना -सियालदह छठ स्पेशल सियालदह से 5 नवंबर को एवं पटना से 6 नवंबर को चलेगी। 

-03763-64 सियालदह-रक्सौल-सियालदह सियालदह से 7 नवंबर को तथा रक्सौल से 8 नवंबर को किया जाएगा।  

-03761 कोलकाता-नौतनवा-कोलकाता छठ स्पेशल का परिचालन कोलकाता से 5 एवं 8 नवंबर को नौतनवां से 6 एवं 9 नवंबर, को किया जाएगा। 

-03397 धनबाद-सीतामढ़ी-धनबाद छठ स्पेशल धनबाद से 6 एवं 13 नवंबर को तथा सीतामढ़ी से 7 एवं 14 नवंबर को किया जाएगा।

- 01269-70 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर-लोकमान्य तिलक छठ स्पेशल का परिचालन 4 नवंबर को एलटीटी से तथा 6 नवंबर को दानापुर से किया जाएगा । 

-01273 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर छठ स्पेशल 5 नवंबर को तथा दानापुर से 7 नवंबर को किया जाएगा । 

- 08111 टाटा-पटना छठ स्पेशल का परिचालन 6 एवं 8 नवंबर को किया जाएगा। पटना से यह 7 एवं 9 नवंबर को चलेगी।

- 08631 रांची-थावे छठ स्पेशल 6 नवंबर को रांची से तथा 8 नवंबर को थावे से किया जाएगा। 

04744-45 दिल्ली-सहरसा पूजा स्पेशल 7 नवंबर को दिल्ली से तथा 8 नवंबर को सहरसा से चलेगी।

-06980 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा स्पेशल 8 नवंबर को आनन्द विहार टर्मिनल से 9 नवंबर, 2021 को सहरसा से चलेगी।

-09638 नई दिल्ली-कटिहार पूजा स्पेशल 6 नवंबर को नई दिल्ली से तथा 8 नवंबर को कटिहार से चलेगी। 

- 04998 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 7 नवंबर को दिल्ली से तथा 8 नवंबर को दरभंगा से चलेगी। 

- 06996 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 8 नवंबर को दिल्ली से तथा 8 को ही दरभंगा से दिल्ली  के लिए भी प्रस्थान करेगी। 

04742-41 आनन्द विहार टर्मिनल-बरौनी पूजा स्पेशल 7 नवंबर को आनन्द विहार टर्मिनल से 8 नवंबर को बरौनी से चलेगी। 

- 09640 आनन्द विहार टर्मिनल-बरौनी पूजा स्पेशल8 नवंबर को आनंदविहार से तथा  9 नवंबर को बरौनी से चलेगी। 

-09623 उदयपुर सिटी-किशनगंज 7 नवंबर को उदयपुर सिटी से तथा  किशनगंज से 11 नवंबर को चलेगी। 

- 01626 जम्मूतवी-कटिहार 7 नवंबर को जम्मूतवी से तथा 8 नवंबर को कटिहार से चलेगी। 

- 04520 जम्मूतवी-कटिहार 6 नवंबर को जम्मूतवी से तथा 7 नवंबर को कटिहार से चलेगी। 

- 04550 जम्मूतवी-कटिहार 5 नवंबर को जम्मूतवी से 6 नवंबर को कटिहार से चलेगी।

chat bot
आपका साथी